बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल : सपा नेता

सपा नेता ने कहा कि भाजपा अपने राजनैतिक हित के लिए देश को जाति एवं संप्रदायवाद की आग में झोंक रही है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने का आह्वान किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी (फाइल फोटो)
नोएडा:

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है. सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं और हाल में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में उत्तर प्रदेश में अपराध में बेतहाशा वृद्धि दिख रही है. चौधरी ने कहा कि भारत दुनिया के गरीब देशों में 124वें स्थान पर आ गया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 45 वर्ष में जितनी बेरोजगारी नहीं बढ़ी, वह भाजपा सरकार के शासन में कई गुना बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान तथा मजदूरों की विरोधी है. कुछ चंद पूंजीपतियों के पक्ष में सरकार काम कर रही है. चौधरी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नोएडा आए थे. उन्होंने कहा कि महंगाई दिनों-दिन बढ़ रही है और लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं. सपा नेता ने कहा कि भाजपा अपने राजनैतिक हित के लिए देश को जाति एवं संप्रदायवाद की आग में झोंक रही है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने का आह्वान किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे