"तालिबान संकट के कारण ...": तेल और गैस की बढ़ती कीमतों पर भाजपा विधायक ने कहा

पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के सवाल पर जब कोई जवाब नहीं सूझा तो भाजपा विधायक ने तालिबान और अफगानिस्तान में जारी संकट का हवाला दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अरविंद बल्लाड हुबली-धारवाड़ पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं (फाइल)
बेंगलुरू:

पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के सवाल पर जब कोई जवाब नहीं सूझा तो भाजपा विधायक ने तालिबान और अफगानिस्तान में जारी संकट का हवाला दे दिया. तेल और गैस कीमतों में वृद्धि मई से शुरू होकर लगातार कई दिनों तक इसमें बढ़ोतरी होती रही और बाद में यह आगे के महीनों में भी जारी रही. हुबली-धारवाड़ पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अरविंद बेलाड ने कहा, "अफगानिस्तान में तालिबान संकट के कारण, कच्चे तेल की आपूर्ति में गिरावट आई है. नतीजतन, एलपीजी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. मूल्य वृद्धि के कारणों को समझने के लिए मतदाता पर्याप्त परिपक्व हैं."

बता दें कि भारत कच्चे तेल का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक (और उपभोक्ता) है, लेकिन अफगानिस्तान इसके प्रमुख विक्रेताओं में शामिल नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई 2021 तक, भारत को कच्चा तेल बेचने वाले शीर्ष छह देश इराक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, नाइजीरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा हैं.

अफगानिस्तान की स्थिति में तेल और गैस की कीमतों को प्रभावित करने की क्षमता है, लेकिन इस तरह का प्रभाव अभी तक स्पष्ट नहीं है, वैश्विक समुदाय (और विशेष रूप से तेल उत्पादक राष्ट्र) अभी भी तालिबान और नई अफगान सरकार के साथ अपने व्यवहार में सतर्क हैं.

Advertisement

जून में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत के कच्चे तेल का आयात आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था, क्योंकि रिफाइनर ने कोरोनवायरस की दूसरी लहर के सामने प्रसंस्करण में कटौती की थी.

Advertisement

पिछले कई महीनों में ईंधन (पेट्रोल और डीजल) और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की विपक्ष और जनता दोनों ने तीखी आलोचना की है, जिनमें से करोड़ों लोग महामारी के दौरान अपना पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. .

Advertisement

सरकार ने विपक्ष पर आरोप लगाकर अपना बचाव किया है; पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह लागत कम नहीं कर सकती क्योंकि उसे कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा कंपनियों को जारी किए गए तेल बांड की लागत वहन करनी पड़ी.

Advertisement

इसपर कांग्रेस और राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा ने सात वर्षों में 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. राहुल गांधी ने कहा था कि यूपीए शासनकाल में एलपीजी सिलेंडर ₹410 से ₹885 था, जिसमें अब ₹116 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में 2014 के बाद से 42 फीसदी और डीजल में 55 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | यमुना पर खर्च की सही जानकारी सार्वजनिक करें: Parvesh Verma | NDTV India
Topics mentioned in this article