दिल्ली में DTC बस ड्राइवर की लापरवाही ने ली 2 की जान, सिपाही को कुचला

दिल्ली के रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और पीएस सिविल लाइंस के एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी और डिवाइडर से टकरा गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह दुर्घटना तिब्बती मार्किट (मॉनेस्ट्री ) के गेट के ठीक सामने हुआ है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने मोनेस्ट्री मार्केट के पास रिंग रोड पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक आम नागरिक को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. ये घटना 4 नवंबर रात लगभग 10:15 से 10:30 बजे के बीच हुई. जानकारी के अनुसार पुलिस कॉन्स्टेबल विक्टर और अन्य व्यक्ति को तुरंत पारमनंद अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जून 2023 से सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात विक्टर के चेहरे, सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थीं. वे रात की गश्त ड्यूटी पर था और पीसीआर बाइक पर सवार था. वहीं दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

ड्राइवर पुलिस हिरासत में

डीटीसी बस के ड्राइवर विनोद कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह 2010 से डीटीसी में ड्राइवर हैं और उनकी उम्र 57 साल है. यह बस रूट 261 पर चलती है, जो सराय काले खां आईएसबीटी से नंद नगरी तक जाती है. यह हादसा तब हुआ जब बस ब्रेकडाउन की हालत में थी और इसमें कोई यात्री नहीं था. बस सड़क पर लगे यूनी पोल से टकराई इसके बाद यूनीपोल (विज्ञापन बोर्ड) सड़क पर जा गिरा. बस ने एक आम शख्स को और सिविल लाइन थाने में तैनात  सिपाही को टक्कर मारी और डिवाइडर पर जा चढ़ी. हादसे के वक्त सिर्फ एक डीटीसी अधिकारी था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में विपक्ष पर जमकर बरसे PM Modi | NDA | JDU | Tejashwi Yadav | RJD