उत्तर प्रदेश में एक ट्रेन में नशे में धुत एक यात्री ने कथित तौर पर अपने सह-यात्रियों पर पेशाब कर दिया. घटना बुधवार को यूपी से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एक कोच में हुई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन के बी3 कोच में बगल की निचली बर्थ पर एक बुजुर्ग जोड़ा बैठा था. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान रितेश के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर नशे में था और उसने गलती से पेशाब कर दिया. जो नीचे दंपति पर गिर गईं.
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, एक महिला ने घटना की शिकायत अधिकारियों से की. अधिकारी ने कहा, "4 अक्टूबर को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार एक महिला ने शिकायत की कि एक शराबी आदमी ने उस पर पेशाब किया है. सुरक्षा अधिकारियों को तुरंत सतर्क किया गया और आरोपी को झांसी जंक्शन पर ट्रेन से उतार दिया गया."
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी झांसी से 164 किलोमीटर दूर यूपी के महोबा से दिल्ली जा रहा था. उन्होंने बताया कि सह-यात्रियों द्वारा टिकट जांचकर्ता को शिकायत करने के बाद कोच को तुरंत साफ किया गया.
आरोपी पर रेलवे अधिनियम की धारा 145 के तहत आरोप लगाया गया, जो नशे और उपद्रव से संबंधित है. अधिकारियों ने बताया कि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.