ड्रग्स माफिया और दाऊद के करीबी कैलाश के गुर्गे की पुलिस रेड में मौत

मुंबई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल डेविड नाम के इस ड्रग्स सरगना को गिरफ्तार करने मलाड स्थित उसके फ्लैट पर पहुंची थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डेविड कैलाश राजपूत का ड्रग्स का बिजनेस मुंबई और दूसरे शहरों में सभांल रहा था
मुंबई:

इंटरनेट ड्रग्स माफिया और दाऊद इब्राहिम के करीबी विदेश में बैठे कैलाश राजपूत के एक खास एसोसिएट की रेड के दौरान मौत हो गई. दरअसल, मुंबई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल डेविड नाम के इस ड्रग्स सरगना को गिरफ्तार करने मलाड स्थित उसके फ्लैट पर पहुंची थी.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने पंजाब के कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक डेविड पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में हेलमेट लगाकर रस्सी के जरिये बिल्डिंग से नीचे आने की कोशिश करते वक्त गिर गया और जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने मंत्री नवाब मलिक को भेजा मानहानि का नोटिस

जानकारी के अनुसार मुंबई का रहने वाला डेविड कैलाश राजपूत का ड्रग्स का बिजनेस मुंबई और दूसरे शहरों में सभांल रहा था. डेविड कैलाश के इशारे पर दुबई और दूसरे देशों में कुरियर के जरिये ड्रग्स खरीद फरोख्त का काम संभालता था. उस पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. 

सिटी एक्सप्रेस : एसआईटी ने समन किया, एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंचे आर्यन खान

Featured Video Of The Day
America: Trump की जिद पूरी हुई तो किस कानून से होगा लाखों भारतीयों को नुकसान? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article