जमानत के लिए बहस : आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रखीं ये 10 दलीलें

आर्यन खान की ओर से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी पेश हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को एनसीबी ने आर्यन की जमानत का विरोध करते हुए एक हलफनामा दायर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

आर्यन खान की तीसरी जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. इससे पहले आर्यन खान की दो जमानत याचिका खारिज हो चुकी हैं. आर्यन खान की ओर से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी पेश हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को एनसीबी ने आर्यन की जमानत का विरोध करते हुए एक हलफनामा दायर किया है. एजेंसी ने कहा कि आर्यन खान के पिता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, आर्यन खान ने इसका खंडन किया है.

पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की दलीलें
  1. 'जहां तक ​​मेरा सवाल है, कोई बरामदगी नहीं है, कोई सेवन नहीं हुआ है और ना ही कोई मेडिकल टेस्ट हुआ है. अरबाज मर्चेंट के पास छह ग्राम चरस था जो उसके जूते से बरामद किया गया था. मर्चेंट इससे इनकार कर रहा है. मुझ कोई चिंता नहीं है, सिवाय इसके कि वह मेरे दोस्त हैं.'
  2. "मेरा मामला Conscious Possession का नहीं है. किसी के जूते में क्या था या कहीं भी मेरी चिंता नहीं है. जो बरामद किया गया वह छोटा सा- छह ग्राम था. यह मात्रा मुझे हिरासत में रखने के लिए काफी नहीं है. कई अन्य बिचौलियों और व्यावसायिक मात्रा के साथ पाए गए हैं.'
  3. 'यह (ड्रग्स) मेरे नियंत्रण में नहीं था ... अरबाज मर्चेंट के जूते में क्या पाया गया था? अरबाज मेरा नौकर नहीं है, वह मेरे नियंत्रण में नहीं है, इसलिए कोई साजिश नहीं है.'
  4. 'ज्यादा से ज्यादा आप मुझे अरबाज और आरोपी नंबर 17 के साथ जोड़ सकते हैं लेकिन बरामदगी के बाद. लेकिन मैं किसी और के साथ नहीं जुड़ा हूं.'
  5. "ये युवा लड़के हैं. उन्हें रिहैब के लिए भेजा जा सकता है और ट्रायल के लिए भेजने की जरूरत नहीं है.' 
  6. 'यह कुछ अखबारों में आया था कि सामाजिक मंत्रालय ने सुधार का उल्लेख किया था ... अधिकतम सजा एक वर्ष की कैद है ... यह अधिकतम है और न्यूनतम नहीं. मैं धारा 27ए से संबंधित किसी भी मामले में नहीं हूं. कोई सबूत नहीं है. मैंने कुछ भी खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए.
  7. Advertisement
  8. 'आरोपी नंबर 17 (अचित कुमार) कॉलेज छात्र है. जो रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं, उनमें से A17 आर्यन खान का दोस्त है, जिसके साथ वह ऑनलाइन पोकर खेल रहा था. बस यह कम्यूनिकेशन था. उस कम्यूनिकेशन के आधार पर उनके कनेक्शन बताए गए हैं.'
  9. 'इस कम्यूनिकेश के अलावा कुछ नहीं है. आर्यन खान से चैट के बारे में पूछा गया और उसके कहा कि वह ऑनलाइन गेम की वजह से जानता है. आजकल बहुत सारे ऑनलाइन गेम हैं. हमारे पास ऑनलाइन पोकर, ऑनलाइन क्रिकेट है."
  10. Advertisement
  11. 'आर्यन के पास से कोई रिकवरी नहीं हुई थी. उन्होंने सेवन भी नहीं किया था. मैं कहता हूं कि गिरफ्तारी ही गलत थी. मेरे खिलाफ सिर्फ यही है कि आरोपी नम्बर 2 मेरे साथ था और उसके पास से कुछ मिला. इसलिए मुझ पर  Conscious Possession  का आरोप लगाया गया है. कोई अपने जूते में कुछ रखता है तो उसके लिए मैं कैसे आरोपी बन सकता हूँ?'
  12. 'वह 23 साल का है. उसने कैलिफोर्निया से पढ़ाई की है. आरोपी नंबर 1 ग्राहक नहीं था. उसने टिकट नहीं खरीदा था. उसे स्‍पेशल गेस्‍ट के रूप में क्रूज पर आमंत्रित किया गया था. उसे प्रतीक गाबा ने आमंत्रित किया था.'
     
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article