नई दिल्ली:
गुजरात पुलिस का ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ है. अरब सागर में पोरबंदर से आगे ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एटीएस, गुजरात पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और तटरक्षक बल ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तकरीबन 480 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए हैं.
ये ड्रग्स एक नाव पर लाई जा रही थी, जिसमें 6 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि नाव पाकिस्तानी है, जिसकी जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 11 मार्च की रात एक गुप्त सूचना पर संयुक्त अभियान में समुद्र में पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई, जिसमें करीब 480 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद हुए.
ऑपरेशन में आईसीजी जहाज और डोर्नियर की मदद ली गई. डोर्नियर विमान को संभावित क्षेत्रों में नाव को स्कैन करने और उसका पता लगाने का काम सौंपा गया.
इलाके में गहन खोज के बाद, आईसीजी जहाज, एनसीबी और एटीएस गुजरात की टीमों के साथ, उस स्थान पर पहुंचे और नाव की पहचान की, जो अंधेरे में संदिग्ध रूप से घूम रही थी. पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में इस नाव को पकड़ लिया गया.
ऑपरेशन में आईसीजी, एनसीबी और एटीएस गुजरात के बीच अच्छा समन्वय देखने को मिला. एजेंसी ने 6 चालक दल को भी हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच चल रही है.
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India