जम्मू के कचानक इलाके में ड्रोन ने गिराए तीन IED, बच्चों के टिफिन बॉक्स में थे ये विस्फोटक

कचानक के दयारान इलाके में रात करीब 11 बजे पुलिस पार्टी ने ड्रोन गतिविधि को देखा और उस पर फायरिंग की. ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया, हालांकि ड्रोन को नीचे नहीं लाया जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कचानक सेक्टर में दाखिल हुआ ड्रोन....

नई दिल्ली:

जम्मू (Jammu) के कचानक सेक्टर में एक ड्रोन  दाखिल हुआ. पुलिस ने कंफर्म किया है कि कल रात 11 बजे पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आठ किलोमीटर अंदर दाखिल हुआ. तीन आईईडी गिराकर चला गया. ये आईईडी तीन किलो  (IED Blast) के थे. बच्चों के टिफिन बॉक्स में थे. उसमें टाइमर भी लगा था. इसे लेकर केस भी दर्ज किया गया है. ड्रोन की गतिविधि के बाद तत्काल पुलिस दल को तैनात किया गया और उन्होंने सामान्य क्षेत्र में ड्रोन विरोधी एसओपी का पालन किया. 

कचानक के दयारान इलाके में रात करीब 11 बजे पुलिस पार्टी ने ड्रोन गतिविधि को देखा और उस पर फायरिंग की. ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया, हालांकि ड्रोन को नीचे नहीं लाया जा सका. पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर पैक किए गए तीन चुंबकीय आईईडी थे, जिनका टाइमर 3 घंटे, 8 घंटे आदि के अलग-अलग समय पर सेट किया गया था.

IED को निष्क्रिय कर दिया गया है और नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से फैलाया गया है. एक मामला दर्ज किया गया है. इस पर दिल्ली में फिलहाल बीएसएफ कह रही है कि अभी नहीं कह सकते कि कल जिस ड्रोन को फायर करके भगाया, उसी से टिफिन बम गिरा है. अमरनाथ यात्रा को देखते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.

ये Video भी देखें- टारगेट किलिंग से खौफ में कश्‍मीरी पंडित, 4000 से ज्‍यादा घाटी से निकले

Topics mentioned in this article