द्रौपदी मुर्मू सोमवार को लेंगी शपथ, 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करने वालीं देश की 10वीं राष्ट्रपति होंगी

द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई को शपथ लेने वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति होंगी. रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि वर्ष 1977 से लगातार राष्ट्रपतियों ने इस तिथि (25 जुलाई) को शपथग्रहण की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
द्रौपदी मुर्मू से पहले 9 राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ ले चुके हैं
नई दिल्ली:

द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई को शपथ लेने वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति होंगी. रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि वर्ष 1977 से लगातार राष्ट्रपतियों ने इस तिथि (25 जुलाई) को शपथग्रहण की है. भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को शपथ ली थी. 1952 में उन्होंने पहला राष्ट्रपति चुनाव जीता. राजेंद्र प्रसाद ने दूसरा राष्ट्रपति चुनाव भी जीता और मई 1962 तक इस पद पर रहे. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 13 मई, 1962 को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और वह 13 मई, 1967 तक इस पद पर रहे. दो राष्ट्रपति - जाकिर हुसैन और फखरुद्दीन अली अहमद - अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके क्योंकि उनका निधन हो गया था.

भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई 1977 को शपथ ली. तब से 25 जुलाई को ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकटरमण, शंकर दयाल शर्मा, के.आर. नारायणन, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद ने इसी तिथि को राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

गौरतलब है कि भारत का राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्ष होने के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमांडर तथा देश का पहला नागरिक भी होता है. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल थीं, जो 25 जुलाई, 2007 से 25 जुलाई, 2012 तक राष्ट्रपति पद पर विराजमान रहीं. छठे राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी भारत के एकमात्र राष्ट्रपति रहे, जिनका चुनाव निर्विरोध हुआ था... वर्ष 1977 में हुए चुनाव के लिए दाखिल किए गए सभी 36 अन्य नामांकन पत्र रद्द हो गए थे, और वही अकेले मैदान में बचे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

  1. दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन लगा दिया PM मोदी का पोस्टर, मंत्री का आरोप; इवेंट में नहीं गए केजरीवाल
  2. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं; देशभर में कुल 4 केस
  3. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं; देशभर में कुल 4 केस

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में विकास के कामों को लेकर AAP और BJP प्रवक्ता में तीखी बहस | Hot Topic
Topics mentioned in this article