"कुछ याद नहीं पर मंत्री बने हुए हैं", सत्येंद्र जैन के याददाश्त चले जाने के बयान पर बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को निशाना बनाया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना के कारण उनकी याददाश्त चली गई है ( फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ट्रायल कोर्ट में कहा कि जब सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को हवाला के कागज दिखाए गए तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में याद नहीं क्योंकि कोरोना के कारण उनकी याददाश्त चली गई. इस पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने उनको निशाना बनाया है. सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच ईडी कर रहा है.  

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया है - ''सुना है सत्येंद्र जैन जी कह रहे हैं कोरोना से उनकी याददाश्त चली गई. ऐसा ना बोलिए सत्येंद्र जी, आप के साथ मिलकर केजरीवाल जी ने असंख्य घोटालों से जो अरबों रुपए कमाए हैं उसे आप कैसे भूल सकते हैं, नहीं तो इस चिंता में अरविंद केजरीवाल जी चैन से सो नहीं पाएंगे.''

एक अन्य ट्वीट में प्रवेश वर्मा ने कहा कि ''दो साल पहले सत्येंद्र जैन को कोरोना हुआ व इलाज केजरीवाल के सरकारी में नहीं, बल्कि लाखों खर्च कर MAX अस्पताल में हुआ. अगर कोरोना से इनकी याददाश्त चली गई, जैसा जैन साहब ने कहा, तो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों की जान जोखिम में डालकर ऐसे व्यक्ति को स्वास्थ्य मंत्री क्यों बनाए रखा?''

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सत्येंद्र जैन को निशाना बनाया. उन्होंने सत्येंद्र जैन के बयान को लेकर कहा ''पता नहीं, कुछ सरकारों में ऐसे व्यक्ति कैसे रहते हैं जिनकी याददाश्त चली जाती है, लेकिन वे मंत्री बने हुए हैं. किसी राज्य के प्रभारी भी हैं. तो राज्य के लोग भी  सोचेंगे कि ये याद ही नहीं रख सकते तो इनसे मिलने का भी क्या फायदा है?'' 

Advertisement

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर अपना आदेश मंगलवार को सुरक्षित रख लिया. जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है. विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने ईडी के साथ ही जैन की दलीलों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जैन को हिरासत में लिया था. वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

* ""दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
* "बहुत धीमे लिखते हैं हिरासत में दिल्ली के मंत्री, 2 घंटे लगते हैं..." : जांच एजेंसी
* "गिरफ्तार मंत्री सत्येंद्र जैन की चेहरे पर लगी चोट की तस्वीर वायरल, CM केजरीवाल ने पूछने पर कही यह बात

Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?
Topics mentioned in this article