इसका राजनीतिकरण ना करें... कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट एक बंद लिफाफे में सौंप दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में राजनीति करने से बचने की बात कही

नई दिल्ली:

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया से इस मुद्दे पर राजनीति करने वालों को भी दो टूक जवाब दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. इस मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच कर रही है.सुनवाई के दौरान SG तुषार मेहता ने कहा कि SIT जांच चल रही है. इसपर कोर्ट ने कहा कि SIT ने स्पॉट विजिट किया. मोबाइल व वीडियो सीज किए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने SIT को जांच के लिए और समय देने का फैसला किया है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि विजय शाह को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण बरकरार रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में चल रही कार्रवाई को भी बंद कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि पैरलल सुनवाई की जरूरत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिकाकर्ता को कहा कि मामले का राजनीतिकरण ना करें. सुप्रीम कोर्ट ने जांच शुरुआती दौर में है . SIT जांच जारी रहेगी.

आपको बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो एसआईटी बनाई थी, उसने सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस मामले की जांच कर रही SIT के हेड सागर जोन के DIG प्रमोद वर्मा हैं जबकि SSB के डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती और डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह इसकी सदस्य हैं. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर पर रोक लगाने की मांग से इंकार कर दिया था. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप एक मंत्री है ऐसे संवेदनशील समय मे एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को सोच समझकर बोलना चाहिए. विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मेरे बयान को गलत समझा गया जबकि हमने इसके लिए माफी मांग ली है. 

Topics mentioned in this article