"BJP ने मुझे दिया ऑफर, गुजरात चुनाव न लड़ो, तुम्हारे मंत्रियों को छोड़ देंगे..." : NDTV टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि BJP ने मुझे दिया ऑफर, गुजरात चुनाव मत लड़िए, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ देंगे.' सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ कम की और ये ज्यादा बोला कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो आपको सीएम बना देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
अहमदाबाद:

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि BJP ने मुझे दिया ऑफर, गुजरात चुनाव मत लड़िए, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ देंगे.' सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ कम की और ये ज्यादा बोला कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो आपको सीएम बना देंगे. सीबीआई ने बार बार सिसोदिया से ये कहा.

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस सप्ताह पुल गिरने से राज्य में "भ्रष्टाचार की सीमा" का पता चलता है और लोग अगले महीने पार्टी को बाहर कर देंगे. उन्होंने कहा, "असली दोषियों को बचाया जा रहा है. उनके पास घड़ियां बनाने वाली कंपनी को पुल नवीनीकरण का अनुबंध है. इसके मालिक फरार हैं. शिकायत में उनका नाम क्यों नहीं लिया गया है,"

ये भी पढ़ें : कांग्रेस, BJP के बीच ILU-ILU चल रहा है, AAP को लेकर मीडिया को धमकी दी जा रही है : NDTV टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल ने कहा कि हां मैं मानता हूं कि राज्य में प्रदूषण बढ़ा है. लेकिन इसमें थोड़ा सुधार भी हुआ है.  वहीं गुजरात चुनाव पर बात करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि अब गुजरात भी परिवर्तन का मन बना चुका है. जनता बीजेपी के कुशासन से दुखी है, 27 साल में बीजेपी ने महंगाई दी. ऐसे में इस बार गुजरात की जनता महंगाई जैसे मुद्दों पर आप को वोट करेगी.

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?