Dondi Lohara Election Results 2023: जानें, डोंडी लोहारा (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

डोंडी लोहारा विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 206010 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 67448 ने कांग्रेस उम्मीदवार अनिला भेंडिया को वोट देकर जिताया था, जबकि 34345 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी लाल महेंद्र सिंह टेकाम 33103 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के दक्षिण क्षेत्र में मौजूद है बलोड जिला, जहां बसा है डोंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 206010 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अनिला भेंडिया को 67448 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार लाल महेंद्र सिंह टेकाम को 34345 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 33103 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में डोंडी लोहारा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिला भेंडिया ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 66026 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार होरीलाल रावते को 46291 वोट मिल पाए थे, और वह 19735 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में डोंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नीलिमा सिंह टेकाम को कुल 41534 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनिता कुमेटी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 37547 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 3987 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway सच में Delhi का Traffic खत्म कर देगा? देखिए Ground Report | PM Modi
Topics mentioned in this article