ट्रंप और पीएम मोदी साझा उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे: NDTV से Exclusive बातचीत में तुलसी गबार्ड

गबार्ड ढाई दिन की अपनी पहली उच्च स्तरीय यात्रा के लिए रविवार को दिल्ली पहुंची हैं. रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ उनकी बातचीत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने एनडीटीवी के साथ Exclusive बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप "साझा उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं". गबार्ड ने कहा कि दोनों नेता बहुत अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने कहा कि पिछले महीने वाशिंगटन, डीसी में उनकी शानदार बैठक हुई थी.  तुलसी गबार्ड ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद दुनिया के लिए एक बड़ी चिंता है. रूस यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस मुद्दे को देख रहे हैं. शांति के लिए हर संभव प्रयास जारी है. बाइ़डन के कार्यकाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनके समय में इस युद्ध को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए.

युद्द को रोकने के लिए ट्रंप और पुतिन की हुई बातचीत पर उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दे पर बहुत अधिक बात करनी पड़ती है. लेकिन मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की बातचीत बहुत अच्छी रही है. बांग्लादेश के मुद्दे पर तुलसी गबार्ड ने कहा कि अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रही हिंसा अमेरिका के लिए चिंता की बात है. राष्ट्रपति ट्रंप और उनका प्रशासन इस मुद्दे पर बातचीत कर रहा है. बांग्लादेश के साथ बातचीत में यह हमारे केंद्र में यह रहने वाला है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हमेशा से एक चिंता की बात रही है.

तुलसी गबार्ड ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध बहुत पुराने हैं और (ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में) हम इस साझेदारी को मजबूत होते देख रहे हैं तथा दोनों देशों के आपसी हितों को मान्यता दे रहे हैं - जो शांति, समृद्धि, स्वतंत्रता और सुरक्षा पर केंद्रित हैं. 

गबार्ड भारत-प्रशांत क्षेत्र के दौरे के तहत भारत आई हैं. इस यात्रा के दौरान जापान और थाईलैंड भी वो जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी ने पहली बार भारत की उच्चस्तरीय यात्रा की है. गौरतलब है कि पिछले महीने उन्हें अमेरिका की डीएनआई के पद पर नियुक्त किया गया था. यह एक ऐसी भूमिका है जो सीआईए, एफबीआई और एनएसए सहित 18 अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की देखरेख करती है. हालांकि इस  नियुक्ति के बाद भी विवाद देखने को मिला था. आलचकों ने तुलसी के पास इस पद के लिए जरूरी अनुभव नहीं होने की बात कही थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: मुलाकात हुई क्या बात हुई? तुलसी गबार्ड और अजित डोभाल में हुई द्विपक्षीय वार्ता, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Advertisement
Featured Video Of The Day
'Udaipur Files' को Supreme Court से राहत नहीं, Film की रिलीज पर रोक बरकरार | Delhi High Court
Topics mentioned in this article