वाराणसी एमएलसी सीट पर 24 सालों से है बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा

निर्दलीय उम्मीदवार अन्नपूर्णा सिंह के खाते में कुल 4234 वोट आए, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार सुदामा पटेल को सिर्फ 170 वोट मिले. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव को 345 वोट मिले.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीता MLC चुनाव
वाराणसी:

वाराणसी के विधान परिषद के चुनाव में इस बार निर्दलीय प्रत्याशी बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए एमएलसी का चुनाव जीता. इस चुनाव में बीजेपी तीसरे पायदान पर रही. वहीं समाजवादी पार्टी बीजेपी से थोड़े अंतर पर ऊपर रहते हुए दूसरे स्थान पर रही. निर्दलीय उम्मीदवार अन्नपूर्णा सिंह के खाते में कुल 4234 वोट आए. दूसरी तरफ बीजेपी के उम्मीदवार सुदामा पटेल को सिर्फ 170 वोट मिले तो वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव को 345 वोट मिले.

इससे पहले इसी सीट (Seat) पर दो बार बृजेश सिंह के भाई चुलबुल सिंह एमएलसी (MLC) रहे. साल 2010 में बहुजन समाज पार्टी से अन्नपूर्णा सिंह एमएलसी हुई. उसके बाद 2016 में बृजेश सिंह (Brijesh Singh) जेल में रहते हुए इस चुनाव को लड़ा और जीत दर्ज की इस बार बृजेश सिंह ने भी नामांकन किया था और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने भी बाद में बृजेश सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के नए 'XE वेरिएंट' को लेकर एक्सपर्ट संग की बैठक, जारी किए ये खास निर्देश

अन्नपूर्णा सिंह के इस जीत के बाद बृजेश सिंह के परिवार की 24 साल से चली आ रही इस सीट पर दावेदारी काबिज रही.
हालांकि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है. कुल 36 सीटों में 9 सीट पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध चुन ली गई थी बाकी की बची 27 सीटों में 23 सीटें उसके खाते में गई हैं जबकि 3 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं.

VIDEO: "तीसरी डोज लगवाने को तैयार रहें" : कोरोना की बूस्टर डोज पर एनडीटीवी से बोले डॉ एसके सरीन

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Latest News: Al Falah University में क्यों बना 'अंडरग्राउंड मदरसा'? | Red Fort Blast
Topics mentioned in this article