देश में जून के महीने में करीब 1.05 करोड़ घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया जो एक महीने पहले की तुलना में करीब 12.5 प्रतिशत कम है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को जारी अपने मासिक विवरण में कहा कि मई में करीब 1.2 करोड़ घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया था. इसके साथ ही जनवरी-जून 2022 के दौरान कुल 5.72 करोड़ यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से हवाई सफर किया. आंकड़ों के अनुसार, विमानन कंपनी इंडिगो से जून में 59.83 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया जो घरेलू विमानन बाजार की कुल हिस्सेदारी का 56.8 प्रतिशत है.
डीजीसीए ने बताया कि स्पाइसजेट से पिछले महीने 10.02 लाख और गोफर्स्ट एयरलाइन से 9.99 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया. इसके अलावा विस्तारा, एयर इंडिया, एयरएशिया इंडिया और एलायंस एयर से क्रमश: 9.92 लाख, 7.83 लाख, 5.9 लाख और 1.2 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की.
डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की सीटों की बुकिंग दर क्षमता के हिसाब से क्रमश: 84.1 प्रतिशत, 78.6 प्रतिशत, 83.8 प्रतिशत, 78.7 प्रतिशत, 75.4 प्रतिशत और 75.8 प्रतिशत रही.
कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले दो साल में विमानन क्षेत्र को यात्रा संबंधी पाबंदियों की तगड़ी मार झेलनी पड़ी है.
डीजीसीए ने बताया कि जून में चार प्रमुख शहरों- बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के हवाईअड्डों पर उड़ानों के समय पर संचालन के मामले में 89.8 प्रतिशत आंकड़े के साथ एयरएशिया इंडिया ने सबसे अच्छा प्रर्दशन किया.
ये भी पढ़ें:
* Akasa Air की फ्लाइट्स के लिए बुकिंग शुरू, 7 अगस्त को एयरलाइन भरेगी पहली उड़ान
* एयर इंडिया की दुबई-कोच्चि फ्लाइट को किया गया डायवर्ट, पायलट की शिकायत के बाद मुंबई में हुई सुरक्षित लैंडिंग
* महारानी अहिल्या बाई होलकर की संपत्ति विवाद में राज परिवार को सुप्रीम कोर्ट से आंशिक राहत
इंडिगो फ्लाइट में बम होने का दावा कर यात्री ने फैलाई अफवाह, पुलिस ने पकड़ा | पढ़ें