यूपी में 'घटिया' पेसमेकर लगाकर मरीजों का जीवन खतरे में डालने के आरोप में डॉक्‍टर गिरफ्तार

आरोपी डॉक्‍टर पर मरीजों को निम्न स्तर का पेसमेकर लगाने और उनसे तय कीमत से अधिक कीमत वसूलने का आरोप है. आरोपी ने कई मरीजों को निम्न दर्जे के पेसमेकर लगाए और उनसे अधिक कीमत वसूली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
निम्न दर्जे का पेसमेकर लगाकर मरीजों का जीवन खतरे में डालने के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार
नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक को निम्न दर्जे का पेसमेकर लगाकर मरीजों का जीवन खतरे में डालने और पेसमेकर की अधिक कीमत वसूलने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया, "हमने उत्तर प्रदेश युनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, सैफई में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीर सर्राफ को गिरफ्तार किया है."

पुलिस ने बताया कि तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर आदेश कुमार की शिकायत पर दिसंबर, 2022 में सैफई पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय जांच समिति द्वारा इस डाक्टर के खिलाफ लगे आरोप सही पाये जाने के बाद यह गिरफ्तारी की गई.

पुलिस के मुताबिक, "आरोपी चिकित्सक पर मरीजों को निम्न स्तर का पेसमेकर लगाने और उनसे तय कीमत से अधिक कीमत वसूलने का आरोप है. आरोपी ने कई मरीजों को निम्न दर्जे के पेसमेकर लगाए और उनसे अधिक कीमत वसूली. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं."

ऐसे ही एक मामले में जांच समिति ने पाया कि डाक्टर समीर ने एक मरीज से 1.85 लाख रुपये लिए जोकि पेसमेकर की तय कीमत 96,844 रुपये के मुकाबले लगभग दोगुनी है.

ये भी पढ़ें:- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
नागा साधुओं के वीरता की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी... | Rani Lakshmibai
Topics mentioned in this article