DMK तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी 40 सीटें जीतेगी : दयानिधि मारन

लोकसभा चुनाव 2024 : दयानिधि मारन ने NDTV से बातचीत में बीजेपी पर तमिलनाडु के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता दयानिधि मारन (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

Lok Sabha Election 2024: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता दयानिधि मारन लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार डीएमके लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु और पुडुचेरी की 40 में से 40 सीटें जीतेगी. उन्होंने बीजेपी पर तमिलनाडु के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की.

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण में प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी वहां जोरशोर से प्रचार अभियान चला रही है. इस बारे में पूछे जाने पर दयानिधि मारन ने कहा कि,  ''हम बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई आ रहे हैं और बार-बार तमिलनाडु आ रहे हैं, क्योंकि जितना अधिक वे चेन्नई और तमिलनाडु का दौरा करने आते हैं, मार्जिन बढ़ जाता है.यहां के लोग उनसे सिर्फ इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वे उनसे नफरत करते हैं. जब हमारे यहां चेन्नई में बाढ़ आई थी तब प्रधानमंत्री कहां थे? जब गुजरात में बाढ़ आई तो अगले ही दिन वे वहां पहुंचे थे.'' 

उन्होंने कहा कि, ''तूतीकोरिन में जब बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी तो प्रधानमंत्री वहां एक महीने बाद एक बंदरगाह का उद्घाटन करने गए लेकिन उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को देखने का शिष्टाचार तक पूरा नहीं किया.'' 

Advertisement

दयानिधि मारन ने कहा कि, ''उन्हें (प्रधानमंत्री) बुरा लगता है कि उनकी मातृभाषा तमिल नहीं है. मैं पूछ रहा हूं कि हमने तमिल भाषा के लिए क्या किया है, सिवाय टेलीप्रॉम्प्टर के जरिए तमिल बोलने के. तमिल भारत की पहली शास्त्रीय भाषा है. तमिल के बाद संस्कृत आती है. यह आप जानते हैं कि क्लासिकल लेंग्वेज तमिल के विकास के लिए कितना पैसा खर्च किया जा रहा है, 68 करोड़ रुपये... और संस्कृत के लिए कितना खर्च किया जा रहा है, 668 करोड़ रुपये.''

Advertisement

मारन ने कहा कि, ''इतना तो साफ है कि उन्हें तमिलनाडु के लोगों की कोई परवाह नहीं है, उन्हें केवल तमिलनाडु के वोट बैंक की चिंता है. यहां के लोग इससे बहुत अच्छे से वाकिफ हैं. ''

Advertisement

इस लोकसभा चुनाव के तमिलनाडु और राष्ट्रीय स्तर पर नतीजों को लेकर भविष्यवाणी के बारे में सवाल पर दयानिधि मारन ने कहा कि, ''हम खुश हैं कि चुनाव का पहला चरण तमिलनाडु से शुरू होगा. तमिलनाडु और पुडुचेरी में इंडिया गठबंधन 40  में से 40 सीटें जीतेगा. पूरे देश में इसी तरह की जीत की लहर होगी.'' 

Advertisement

लेकिन उत्तर भारत में इंडिया गठबंधन अधिक मजबूत नहीं है? सवाल पर उन्होंने कहा कि, ''इसे समझें, मोदी ने क्षेत्रीय दलों को बहुत सारे राज्यों में अपने साथ जोड़ने की कोशिश की. वे यह तय मान रहे हैं कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है.'' 

इस चुनाव में तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई के प्रभाव को लेकर किए गए सवाल पर मारन ने कहा कि, ''हां अन्नामलाई मीम बनाने वाले हैं, अन्नामलाई जोकर की तरह हैं. हमें जोकरों की जरूरत है, वे अच्छा काम करते हैं.'' 

Topics mentioned in this article