DMK सरकार ने मंदिरों की पांच हजार करोड़ रुपये की संपत्ति वापस हासिल की : CM स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा कि शासन के द्रमुक मॉडल के ‘सभी के लिए सब कुछ’ लक्ष्य के तहत उनके शासन दौरान सभी क्षेत्रों में जबरदस्त विकास देखा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
स्‍टालिन ने कहा कि राज्य सरकार के हिंदू धर्मार्थ विभाग का काम सराहनीय है. (फाइल)
चेन्नई :

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान, द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार ने मंदिर की पांच हजार करोड़ रुपये की संपत्ति वापस हासिल कर ली है. स्टालिन ने 10 सितंबर को यहां पश्चिम माम्बलम में काशी विश्वनाथ मंदिर के अभिषेक का जिक्र करते हुए कहा कि यह द्रमुक शासन के तहत एक हजारवां मंदिर अभिषेक कार्यक्रम है. सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने हिंदू धर्मार्थ मंत्री पी के शेखर बाबू और विभाग के अधिकारियों की उनके काम के लिए सराहना की.

उन्होंने कहा कि शासन के द्रमुक मॉडल के ‘सभी के लिए सब कुछ' लक्ष्य के तहत उनके शासन दौरान सभी क्षेत्रों में जबरदस्त विकास देखा गया है. 

उन्होंने बताया कि विशेष रूप से राज्य सरकार के हिंदू धर्मार्थ विभाग का काम सराहनीय है और द्रमुक सरकार द्वारा पांच हजार करोड़ रुपये की मंदिर की संपत्तियों को पुन: प्राप्त किया गया है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि विशेष रूप से राज्य सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग का काम सराहनीय है और द्रमुक सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये की मंदिर संपत्ति वापस पा ली है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* CM स्‍टालिन ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र, NEET विरोधी विधेयक को जल्‍द मंजूरी देने का किया आग्रह
* "राज्‍यपाल के पद से हटाए जाने चाहिए" : राष्‍ट्रपति के पास पहुंचा एमके स्‍टालिन बनाम आरएन रवि विवाद
* "बिहार के श्रमिक हमारे श्रमिक, इनको नुकसान नहीं पहुंचने देंगे" : नीतीश कुमार से बोले तमिलनाडु के सीएम

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत का नया अस्त्र...पाकिस्तान की तबाही | News Headquarter
Topics mentioned in this article