DLF के चेयरमैन केपी सिंह को 91 की उम्र में हुआ प्यार, जानिए कौन हैं नई पार्टनर?

एक रिपोर्ट के मुताबिक केपी सिंह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में केपी सिंह 299वें पायदान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 7.63 बिलियन डॉलर (करीब 63200 करोड़ रुपये) है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में केपी सिंह 299वें पायदान पर हैं.
नई दिल्ली:

कहते हैं कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती... ये जिंदगी के किसी भी पड़ाव पर किसी से भी हो सकता है. डीएलएफ ग्रुप के एमेरिटस चेयरमैन के पी सिंह के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्हें 91 साल की उम्र में दोबारा प्यार हुआ है. केपी सिंह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद इसका ऐलान किया और नई पार्टनर के बारे में भी बातें की हैं.

CNBC-TV18 को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में केपी सिंह (कुशल पाल सिंह) ने बताया, 'मेरी पत्नी की मौत के बाद से जीवन में एक खालीपन आ गया था. किसी के साथ वर्षों रहने के बाद जब आप उसे खोते हैं, तो ऐसे दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आपकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. लेकिन अब मेरे जीवन में नई पार्टनर की एंट्री हुई है. मुझे उनसे प्यार हो गया है.'

केपी सिंह ने बताया, 'मुझे एक नई पार्टनर मिल गई है. उनका नाम शीना है. वह मेरे जीवन के सबसे अच्छे लोगों में से एक है. वह ऊर्जावान है और मुझे प्रेरित करती है. शीना हर कदम पर मेरा साथ देती है. वह मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. अब वह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है.' मालूम हो कि केपी सिंह की पहली पत्नी का कैंसर के चलते 65 साल की उम्र में निधन हो गया था. केपी सिंह रियल एस्टेट के टॉप रईस अरबपतियों में शामिल हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में केपी सिंह 299वें पायदान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 7.63 बिलियन डॉलर (करीब 63200 करोड़ रुपये) है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 1961 में अपने ससुर राघवेंद्र सिंह द्वारा शुरू की गई कंपनी डेल्ही लैंड एंड फाइनेंस यानी डीएलएफ में शामिल होने के लिए सेना की पोस्टिंग छोड़ दी थी. वह पांच दशक से अधिक समय तक कंपनी के चेयरमैन पद पर रहे. अब वह डीएलएफ के एमेरिटस चेयरमैन हैं.

इंटरव्यू में केपी सिंह ने बताया, 'मेरी पत्नी ने निधन से 6 महीने पहले मुझसे वायदा लिया था कि मैं हार नहीं मानूं. मेरे पास आगे बढ़ने के लिए एक नई जिंदगी है. पत्नी के ये शब्द मेरे साथ रहे. मेरी शादीशुदा जिंदगी बहुत शानदार रही. मेरी पत्नी मेरी दोस्त भी थी. उसके जाने के बाद मैं डिप्रेश हो गया था. लेकिन अब जिंदगी बदल गई है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

उस आरी का क्या किया आफताब अमीन पूनावाला ने, जिससे कथित रूप से किए थे श्रद्धा वालकर के टुकड़े

Faridabad में ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर