दिवाली पर बमबाजी से पहले कोटपूतली के ये दो हादसे जान लें, जेब और बैग में रखा पोटास फट गया

धमाके की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद दुकानदार और राहगीर तुरंत पहुंचे और आग पर काबू पाया. डॉ. अवनीश यादव ने बताया कि सभी के शरीर के ऊपरी हिस्से में जलन है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पोटास से घायल बच्चा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोटपूतली के बर्डोद कस्बे में दीपोत्सव की तैयारियों के दौरान बारूद पोटास फटने से चार लोग झुलस गए।.
  • 13 वर्षीय आशीष और उसकी मां शकुन्तला ने बाजार से खरीदा गया पोटास पैंट की जेब में रखा था, जो अचानक फट गया.
  • 11 वर्षीय केशव शर्मा और उनकी मां दिव्या शर्मा के बैग में रखा पोटास भी बाजार में अचानक फट गया और दोनों झुलसे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कोटपूतली के बर्डोद कस्बे में दीपोत्सव की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. आतिशबाजी के लिए बाजार से बारूद पोटास लेकर घर लौट रहे चार लोग अचानक बारूद फटने से बुरी तरह झुलस गए. चारों को तुरंत सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल लाया गया. अभी भी उनका इलाज चल रहा है.

पहला मामला

ग्राम अजमेरीपुर निवासी 13 वर्षीय आशीष अपनी मां शकुन्तला के साथ दीपावली पर आतिशबाजी करने के लिए बारूद पोटास खरीदने बर्डोद बाजार आया था. दोनों ने बाजार से पोटास खरीदा और बस स्टैंड के पास एक परचून की दुकान पर रुके. इसी दौरान आशीष ने पोटास अपनी पैंट की जेब में रख लिया, जिससे धूप और रगड़ के कारण अचानक जेब में रखा बारूद तेज धमाके के साथ फट गया. धमाके में आशीष और उसकी मां शकुन्तला दोनों आग की चपेट में आ गए और झुलस गए.

दूसरा मामला

उसी समय, ग्राम बंधीन निवासी 11 वर्षीय केशव शर्मा अपनी मां दिव्या शर्मा के साथ बर्डोद बाजार में धनतेरस की खरीदारी के लिए आया हुआ था. दिव्या शर्मा के अनुसार, उनका बेटा भी आतिशबाजी के लिए पोटास खरीदना चाहता था. उन्होंने पोटास खरीदा और उसे अपने बैग में रख लिया. खरीदारी पूरी करने के बाद जब दोनों बस स्टैंड के पास सब्जी की दुकान के समीप खड़े थे, तभी बैग में रखा पोटास अचानक तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे दोनों झुलस गए.

धमाके की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद दुकानदार और राहगीर तुरंत पहुंचे और आग पर काबू पाया. डॉ. अवनीश यादव ने बताया कि सभी के शरीर के ऊपरी हिस्से में जलन है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Jama Masjid में Green Crackers पर भारी भीड़, महंगे दामों पर शिकायत | Diwali 2025