सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का ऐसा सदमा! शर्ट फाड़ उफनती नदी में कूद गया लड़का

सिंगर जुबीन की मौत से आहत माजुली के रहने वाले 18 साल के मुदोइबिल चारियाली ने कथित तौर पर फिनाइल पी लिया. उसे इलाज के लिए तुरंत गरमूर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.वहीं दो लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जुबीन गर्ग की मौत से सदमे में फैंस.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • असम के गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से उनके परिवार और देशभर के फैंस गहरे सदमे में हैं.
  • जुबीन गर्ग की मौत की खबर से आहत असम के माजुली के एक युवक ने ब्रह्मपुत्र नदी में छलांग लगा दी.
  • युवक ने नदी में कूदने से पहले अपनी कमीज़ फाड़कर जुबीन दा का नाम लिया और बाद में बेहोश मिला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग नहीं रहे. उनके फैंस और परिवार बहुत ही दुखी हैं. उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं उनके फैंस भी सदमे में हैं. देशभर के लोग जुबीन की आकस्मिक मौत से बहुत दुखी हैं. असम का एक युवक सिंगर की मौत से इतना ज्यादा आहत हो गया कि उसने सरायघाट पुल से ब्रह्मपुत्र नदी में छलांग लगा दी. लोगों ने उसे बहुत समझाया लेकिन उसने किसी की एक न सुनी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें- Zubeen Garg Death Reason: क्या थी जुबीन की मौत की असली वजह? 4 लोगों के खिलाफ 55 FIR

नदी में कूद गया जुबीन गर्ग का फैन

वायरल वीडियो में एक युवक पुल पर बैठा दिखाई दे रहा है. नदी में कूदने से पहले उसने अपनी कमीज़ फाड़कर "जोत जुबीन दा" कहा और फिर छलांग लगा दी. सूत्रों के मुताबिक उसकी जान बच गई. नदी के किनारे वह बेहोशी की हालत में मिला. वरना गहरी नदीं में कूदने से उसकी जान भी जा सकती थी. बता दें कि एसडीआरएफ की टीम ने युवक का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था.

जुबीन की मौत से फैंस को लगा झटका

सिंगर ज़ुबीन गर्ग असम के युवाओं के दिलों की धड़कन थे. उनके आकस्मिक निधन से उनके फैंस बुरी तरह से टूट गए हैं. वह इस बात को न तो स्वीकर ही कर पा रहे हैं और न ही बर्दाश्त कर पा रहे हैं कि जुबीन अब इस दुनिया में हीं हैं.इस बात से आहत एक युवक ने अपनी जान लेने जैसा खौफनाक कदम उठा लिया.

दो लोगों की हैर्ट अटैक से मौत, एक ने पिया फिनाइल

नदी में छलांग लगाने वाला लड़का असम के माजुली का रहने वाला है. जुबीन की मौत से वह इस कदर टूट गया कि उसने पानी में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. वहीं सिंगर की मौत से आहत माजुली के रहने वाले 18 साल के मुदोइबिल चारियाली ने कथित तौर पर फिनाइल पी लिया. उसे इलाज के लिए तुरंत गरमूर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. रिपोर्टस के मुताबिक, जुबीन की मौत की खबर सुनने के बाद दो लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुबीन गर्ग लोगों के बीच कितने लोकप्रिय थे. फैंस उनको कितना प्यार करते थे.

Featured Video Of The Day
Gandhinagar में 'I Love Muhammad' vs 'आई लव Mahadev' मामले से Garba के दौरान कैसे भड़की Violence?