- डिंपल यादव ने कहा, ये आज या कल पता चल ही जाएगा कि कितने विमान गिरे और क्यों गिरे
- समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने देश का रक्षा बजट बढ़ाने की वकालत की
- डिंपल यादव ने अखिलेश यादव की तरह चीन को बड़ा खतरा बताया
लोकसभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव ने भी अपनी बात रखी. डिंपल यादव ने कहा कि सेना हमारा सम्मान भी है और अभिमान भी. ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन फिर सीजफायर क्यों हुआ. बात ये है कि सीजफायर की घोषणा देश से बाहर किसी शख्स ने नहीं की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की घोषणा की. डिंपल यादव ने कहा कि भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल है. ये जो विश्व गुरु का माहौल नबनाया जा रहा है, वो नाकाम है. डिंपल यादव ने भी पूछा कि आखिर सरकार को ये बताने में दिक्कत क्या है कि हमारे कितने प्लेन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गिरे. डिंपल यादव ने भी अपने पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बात का समर्थन किया और कहा कि चीन हमारे लिए बड़ा खतरा है. डिंपल यादव ने कहा कि देश का रक्षा बजट काफी कम है, इसे कुल बजट का तीन फीसदी किया जाए.
डिंपल यादव ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला हमारे देश की सुरक्षा पर भी हमला था. एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य है, तो दूसरी ओर सुरक्षा से समझौता कैसे हुआ. हमारा सवाल है कि आखिरकार ये घटना क्यों घटी. बैसरन घाटी में जब हजारों टूरिस्ट थे तो वहां सिक्योरिटी क्यों नहीं थी. अगर वहां हमारा आपका परिवार वहां कश्मीर जाता तो क्या बिना सिक्योरिटी के आप उन्हें भेज देते. क्या आम भारतीय की जान की कीमत नहीं है. सरकार को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और जवाबदेही तय करनी पड़ेगी.
dimp
डिंपल ने कहा कि आज नहीं तो कल ये पता चल जाएगा कि कितने विमान गिरे हैं. लेकिन सरकार को ये भी बताना चाहिए कि ये विमान क्यों गिरे. इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि चीन राक्षस है और आतंकवाद और पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा है.
डिंपल यादव ने कहा कि सिर्फ बैसरन घाटी ही नहीं, कश्मीर में 60 ऐसी जगहें हैं, जहां सुरक्षा नहीं थी. आखिरकार सरकार इनकी सुरक्षा करने में क्यों नाकाम रही.