- पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद राजू बिस्ता के काफिले पर हुए हमले को लेकर दिलीप घोष ने TMC पर हमला बोला.
- बीजेपी नेता दिलीप घोष ने टीएमसी पर चुनाव से डर कर सांसदों और विधायकों पर हमले करने का आरोप लगाया.
- राजू बिस्ता प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे, तभी उनके काफिले पर हमला हुआ था.
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के मसधुरा में बीजेपी सांसद राजू बिस्टा के काफिले पर हमला मामले में बीजेपी नेता दिलीप घोष टीएमसी पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी चुनावों से डरी हुई है. क्योंकि वह जीत नहीं पाएगी, इसलिए वह डर का माहौल बनाने और जीतने के लिए हमारे विधायकों और सांसदों पर हमले कर रही है.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस के हरी बॉक्सर पर गोदारा गैंग ने बरसाई गोलियां, कहा- धरती के किसी भी कोने में छिप जाओ, छोड़ेंगे नहीं
SIR और चुनाव से डरी हुई है टीएमसी
बीजेपी नेता ने कहा कि टीएमसी SIR और चुनाव से डरी हुई है. बिहार में चुनाव हो रहा है तो ये हाल है. अगर बंगाल में होगा तो टीएमसी जीत नहीं पाएगी. इसीलिए बीजेपी के सांसदों और विधायकों पर बार-बार हमले किए जा रहे हैं. टीएमसी डर का माहौल बनाकर जीतने की कोशिश कर रही है. हालांकि ये संभव नहीं है.चुनावों पर पूरी नजर रखी जा रही है.
राजू बिस्ता के काफिले पर हुआ था हमला
बता दें कि ये मामला शनिवार का है. दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिस्ता के काफिले पर शनिवार शाम सुखिया पोखरी के पास मासधुरा इलाके में हमला किया गया था. घटना के समय वह प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे से लौट रहे थे. राजू बिस्ता ने बताया कि वे नेपाल सीमा से सटे भारत के अंतिम गांव में राहत कार्यों के लिए गए थे, जहां पहुंचने में दार्जिलिंग से 3 घंटे लगते हैं और चार किमी. पैदल चलना पड़ता है.
हमले के बाद बीजेपी सांसद ने जोरबंगला पुलिस थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इस हमले को लेकेर बीजेपी ने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था. सुवेंदु अधिकारी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.