डर, धोखा और मौत: डिजिटल अरेस्ट ने छीन ली बुजुर्ग दंपति की जिंदगी, पूरी कहानी जान हो जाएंगे हैरान

तीन महीने तक ब्लैकमेल, धमकियां और उत्पीड़न सहने के बाद दंपति इतना टूट गया कि उसने मौत को गले लगाना बेहतर समझा. फ्लावियाना का शव घर के अंदर मिला, जबकि डिएगो का शव बाहर पानी के टैंक से निकाला गया.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

डिजिटल अरेस्ट की घटना देश में एक चुनौती बनती जा रही है. कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानापुर तालुक में एक बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक कहानी ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है. 83 साल के डिएगो संतान नाजरेथ और उनकी 80 साल की पत्नी फ्लावियाना, जो क्रिश्चियन गली में अपने घर में रहते थे, ने गुरुवार की देर शाम अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया. यह कहानी सिर्फ एक आत्महत्या की घटना नहीं, बल्कि ऑनलाइन ठगों के जाल में फंसकर टूटते सपनों और बेबसी की तस्वीर है. 

तीन महीने तक ब्लैकमेल, धमकियां और उत्पीड़न सहने के बाद दंपति इतना टूट गया कि उसने मौत को गले लगाना बेहतर समझा. फ्लावियाना का शव घर के अंदर मिला, जबकि डिएगो का शव बाहर पानी के टैंक से निकाला गया.  यह  दृश्य किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे.

पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक, दंपति ने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान दी. डिएगो ने पहले अपनी गर्दन को दरांती (हंसिया) से काटने की कोशिश की और फिर पानी के टैंक में छलांग लगा दी. महाराष्ट्र सरकार से अधिकारी के पद से रिटायर हुए डिएगो ने एक नोट छोड़ा, जिसमें उनके दर्द को समझा जा सकता है. 

Advertisement

अंग्रेजी में लिखे इस नोट में उन्होंने बताया कि जनवरी से ही ठगों ने उन्हें अपना निशाना बनाया था. खुद को नई दिल्ली के टेलीकॉम अधिकारियों के रूप में पेश करने वाले इन ठगों ने डिएगो और फ्लावियाना पर उनकी मोबाइल सिम का दुरुपयोग कर "आपराधिक गतिविधियां" करने का इल्जाम लगाया था. डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर इन ठगों ने बुजुर्ग दंपति को डर के साये में जीने को मजबूर कर दिया था. 

Advertisement

सुसाइड नोट में सामने आए 2 नाम
नोट में दो नाम सामने आए हैं सुमित बिर्रा और अनिल यादव. इन लोगों ने दंपति से 5 लाख रुपये ठग लिए और फिर और पैसे की मांग शुरू कर दी. डिएगो ने लिखा कि इस दबाव को झेलने के लिए उन्होंने गोवा और मुंबई में लोगों से पैसे कर्ज लिए. अपनी संपत्तियां बेचकर इन कर्जों को चुकाने की गुहार भी उन्होंने नोट में लगाई है.

Advertisement

सोचिए, एक उम्र में जहां इंसान को सुकून और सम्मान की जरूरत होती है, वहां यह दंपति ठगों के हाथों लुटता रहा. उनके पास न संपत्ति बची, न उम्मीद, और आखिरकार न जीने की चाह. 

Advertisement

बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेद ने इस दोहरी आत्महत्या पर दुख जताया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत सूचना दें. लेकिन अफसोस, इस दंपति ने न पड़ोसियों को बताया, न पुलिस को।.शायद डर, शर्मिंदगी या बेबसी ने उन्हें चुप रहने को मजबूर किया था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एक मोबाइल फोन, आत्महत्या नोट और दरांती जब्त की गई है.  दंपति की आखिरी इच्छा के मुताबिक, उनके शव बीआईएमएस मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें-: ट्रैरिफ से पहल ट्रंप ने क्यों की PM मोदी की इतनी तारीफ, पढ़िए जरा Grok ने क्या समझाया
 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News
Topics mentioned in this article