अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद सुलझाए जाएंगे : जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा- अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ मतभेद इस तरह से सुलझाया जाएंगे कि कांग्रेस पार्टी और भी मजबूत होकर उभरे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कांग्रेस नेता जयराम रमेश.

भोपाल:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ गुजरात में प्रचार करने पहुंचे हैं. अशोक गहलोत ने वहां NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. चर्चा के दौरान वे अपने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर बहुत बुरी तरह बरसे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अशोक गहलोत के बयानों पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

हालांकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि ''अशोक गहलोत एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने अपने युवा सहयोगी सचिन पायलट के साथ जो मतभेद व्यक्त किए हैं उन्हें इस तरह से सुलझाया जाएगा जिससे कांग्रेस पार्टी और भी मजबूत होकर उभरे.'' 

उन्होंने कहा है कि, ''इस समय कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि पहले से ही अभूतपूर्व रूप से सफल भारत जोड़ो यात्रा उत्तर भारतय राज्यों में और भी प्रभावशाली बने.''  

Topics mentioned in this article