"दीदीगिरी स्वीकार नहीं..." : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्यपाल बोस का कड़ा संदेश

ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी के पास संदेशखाली के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन वो राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
"दीदीगिरी स्वीकार नहीं..." : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्यपाल बोस का कड़ा संदेश
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक तरह की चेतावनी जारी की है. यौन उत्पीड़न के आरोपों का हवाला देकर ममता बनर्जी के हमले पर गवर्नर ने कहा, "मैं राज्यपाल के प्रतिष्ठित कार्यालय में इस 'दीदीगिरी' को कभी स्वीकार नहीं करूंगा."

राज्यपाल बोस ने कहा, "मैंने व्यक्तिगत तौर पर ममता बनर्जी के बारे में बहुत सारी अच्छी बातें कही हैं, मैं उस पर कायम हूं. लेकिन ममता बनर्जी की राजनीति गंदी है. मैं भगवान से उन्हें बचाने की प्रार्थना करता हूं, लेकिन भगवान के लिए भी ये एक कठिन काम है."

संदेशखाली में अपनी पार्टी के नेता शेख शाहजहां के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर निशाने पर रहीं ममता बनर्जी ने राज्यपाल और पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए यौन उत्पीड़न की घटना का हवाला दिया.

ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी के पास संदेशखाली के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन वो राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप हैं, भले ही वो उस समय राज्य में थे, जब ये मामला सुर्खियों में था.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने ये भी सवाल किया कि संदेशखाली को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कड़े बयान देने वाले राज्यपाल सीवी आनंद बोस अब महिलाओं की गरिमा के बारे में कैसे बात कर सकते हैं, जब उन पर अपने आधिकारिक आवास पर भी यही काम करने का आरोप लगाया गया है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Final: India Vs New Zealand Match में किस टीम का पलड़ा भारी?