"तानाशाही": शत्रुघ्न सिन्हा ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "नौ दिनों में ईंधन की कीमतों में आठ गुना वृद्धि... यह अहंकार है. क्या आपने कभी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में नौ दिनों में आठ बार बढ़ोतरी सुनी है?" 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शत्रुघ्न सिन्हा 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल उपचुनाव में आसनसोल से तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
नई दिल्ली:

बंगाल उपचुनाव के करीब आते ही अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ईंधन और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार को अहंकारी और निरंकुश बताया.

सिन्हा ने प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी के समय को याद करते हुए कहा कि हमारे पास "लोकशाही (लोकतंत्र)" थी, लेकिन पीएम मोदी के तहत हमारे पास "तानाशाही (तानाशाही)" है. भाजपा और कांग्रेस में भी रह चुके सिन्हा वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे हैं. 

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल उपचुनाव में आसनसोल से तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी के शासन पर टिप्पणी करते हुए कहा, "गलत गर्व और अहंकार है... आप जो चाहें करें." उन्होंने आगे कहा, "नौ दिनों में ईंधन की कीमतों में आठ गुना वृद्धि... यह अहंकार है. क्या आपने कभी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में नौ दिनों में आठ बार बढ़ोतरी सुनी है?" 

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इसके साथ ही पिछले 10 दिनों में ईंधन दरों में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. कांग्रेस ने आज सुबह दिल्ली में संसद के पास विजय चौक पर राहुल गांधी के नेतृत्व में ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ देशव्यापी सड़क विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें:
बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल का दावा, ''शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ आसनसोल में मुझे स्‍थानीय होने का मिलेगा फायदा''
प्रधानमंत्री वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं, तो मैं आसनसोल से क्यों नहीं : शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने बताया, तृणमूल कांग्रेस में 'लाने' में किन दो शख्सियतों का रहा अहम रोल...

'अगर मैं आसनसोल में बाहरी हूं, तो पीएम मोदी वाराणसी में क्या हैं?' : NDTV से बोले शत्रुघ्न सिन्हा

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Tejashwi Yadav का बड़ा बयान, पूछा- Paperleak का दोषी कौन ? | Bihar | Students
Topics mentioned in this article