धर्मेंद्र प्रधान बने देश के नए शिक्षा मंत्री, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय का जिम्मा

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से उनके मंत्रालय का जिम्मा वापस लेते हुए उन्हें शिक्षा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है, यानी प्रधान अब देश के शिक्षा मंत्री होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से उनके मंत्रालय का जिम्मा वापस लेते हुए उन्हें शिक्षा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है, यानी प्रधान अब देश के शिक्षा मंत्री होंगे. पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. वर्तमान में वह राज्यसभा सांसद हैं. वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) को पेट्रोलियम मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

52 साल के धर्मेंद्र प्रधान पूर्व राज्यमंत्री देवेंद्र प्रधान के बेटे हैं. उन्हें साल 2017 में प्रमोट करते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वर्तमान में वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. वह 14वीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. दूसरी ओर स्मृति ईरानी के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा होगा. ओडिशा से राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

अश्व‍िनी वैष्णव संभालेंगे रेलवे का जिम्मा, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के भी होंगे प्रमुख

बताते चलें कि मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए आज (बुधवार) कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई. टीम मोदी में 36 नए मंत्री शामिल हुए हैं. मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में अब 77 मंत्री हो गए हैं, इनमें से आधे से ज्यादा नए मंत्री हैं. विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय पीएम मोदी के पास ही रहेगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandivya) देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं. अनुप्रिया पटेल को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. नित्यानंद राय को गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. एसपी सिंह बघेल को कानून राज्यमंत्री बनाया गया है. शांतनु ठाकुर को बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, कभी उनके पिता ने भी संभाला था यह जिम्मा

किरेण रिजिजू को कानून मंत्री बनाया गया है. पिछले साल कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है.

VIDEO: हॉट टॉपिक : मोदी मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार, 43 मंत्रियों ने शपथ ली

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध