कर्नाटक धर्मस्थल मामले में आया नया ट्विस्ट, SIT के दावे से कैसे पलटता दिख रहा है केस, पढ़ें 

शिकायतकर्ता अब तक अपनी पहचान जनता से छिपाने के लिए नकाब पहने हुए था. SIT ने आरोपी की पहचान सीएन चिन्नय्या उर्फ ​​चेन्नई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
धर्मस्थल मामले में आया बड़ा ट्विस्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्नाटक के एक धर्मस्थल में कई शव दफनाने के मामले में शिकायतकर्ता को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है.
  • शिकायतकर्ता ने पिछले बीस वर्षों में सामूहिक हत्याओं और रेप के बाद शव दफनाने का आरोप लगाया था.
  • एसआईटी ने शिकायतकर्ता की पहचान सीएन चिन्नय्या उर्फ चेन्नई के रूप में की है जो नकाब पहनकर रहता था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कर्नाटक के धर्मस्थल में कई शवों को दफनाने के मामले में एक नाय ट्विस्ट आ गया है. इस मामले में अब एसआईटी ने शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार कर लिया है. ये वही शख्स है जिसने पिछले दो दशक में धर्मस्थल में कई हत्याओं और रेप के बाद शवों के दफनाने का आरोप लगाया था. शिकायतकर्ता अब तक अपनी पहचान जनता से छिपाने के लिए नकाब पहने हुए था. SIT ने आरोपी की पहचान सीएन चिन्नय्या उर्फ ​​चेन्नई.

चेन्नई ने सामूहिक हत्याओं और दफ़नाने से जुड़े एक मामले में मुखबिर होने का दावा किया था और कानूनी सुरक्षा की मांग की थी. अधिकारियों ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उसके दावों को लेकर उससे कई घंटों तक पूछताछ की और उसके दावे झूठे और मनगढ़ंत पाए जाने पर उसे हिरासत में ले लिया गया. एक महिला ने पहले शिकायत की थी कि उसकी एमबीबीएस छात्रा बेटी धर्मस्थल से लापता हो गई है, भी अपने दावे से मुकर गई है.

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: Nashik में MNS की फिर दादागिरी, 'मराठी नहीं आती' कहने पर पीटा
Topics mentioned in this article