जानिए धन सिंह रावत के बारे में, जो बन सकते हैं उत्‍तराखंड के नए सीएम

धन सिंह रावत ने हिस्‍ट्री और पॉलिटिकल साइंस से मास्‍टर्स डिग्री हासिल की है, यही नहीं वे पॉलिटिकल साइंस से PhD भी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धन सिंह रावत ने हिस्‍ट्री और पॉलिटिकल साइंस से मास्‍टर्स डिग्री हासिल की है
देहरादून:

उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के विधायक धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) को बीजेपी की ओर से राज्‍य का नया मुख्‍यमंत्री चुना जा सकता है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दिए जाने के कुछ घंटे पहले धन सिंह प्राइवेट हेलीकॉप्‍टर से आज दोपहर देहरादून पहुंचे हैं. 50 र्षीय धन सिंह रावत मौजूदा उत्‍तराखंड सरकार में मंत्री हैं, वे पौड़ी जिले (Pauri district) की श्रीनगर विधानसभा सीट से MLA हैं. गौरतलब है कि 60 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने आज अपना इस्‍तीफा राज्‍यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा.

नवजोत सिंह सिद्धू ने EVM को लेकर उठाए सवाल, कहा-बैलट पेपर के जरिये हो वोटिंग

संवाददाताओं से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि किसी और को अब राज्‍य का नेतृत्‍व संभालना चाहिए. यदि धन सिंह नए सीएम बने तो यह बीजेपी में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा से संबद्ध  नेताओं की संख्‍या में इजाफा ही माना जाएगा. धन सिंह रावत ने हिस्‍ट्री और पॉलिटिकल साइंस से मास्‍टर्स डिग्री हासिल की है, यही नहीं वे पॉलिटिकल साइंस से PhD भी है.

देखें Video: नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान बनाई चाय

इससे पहले आज दोपहर में सीएम पद से इस्‍तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे सामान्‍य पृष्‍ठभूमि से आते हैं और उन्‍होंने कभी कल्‍पना नहीं की थी कि पार्टी उन्‍हें चार साल तक उत्‍तराखंड का मुख्‍यमंत्री पद संभालने का सम्‍मान प्रदान करेंगी. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्‍होंने कहा,'मैं वाकई खुद को सम्‍मानित महसूस करता हूं कि पाटी ने मुझे करीब चार साल के लिए देवभूमि की सेवा करने का मौका दिया.'उत्‍तराखंड में हाल ही में ग्‍लेशियर टूटने से आई बाढ़ के हालात से निपटने के मामले में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था. उत्‍तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में नया मुख्‍यमंत्री 'लाना' चुनाव की तैयारी के अंतर्गत पार्टी की ओर से उठाए जाने वाले प्रमुख कदमों में से एक माना जा रहा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article