नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को कहा कि उसने वैध टिकट होने के बावजूद यात्रियों को विमान पर नहीं चढ़ने देने और इसके बाद अनिवार्य मुआवजा नहीं देने पर ‘एअर इंडिया' पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
डीजीसीए ने एक बयान जारी करके कहा ‘‘इसके बाद डीजीसीए द्वारा जांच का सिलसिला शुरू हुआ और बेंगलुरु, हैदराबाद तथा दिल्ली में हमने निगरानी की. हमने पाया कि एयर इंडिया के मामले में यात्रियों को मुआवजा देने के संबंध में नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी करके व्यक्तिगत सुनवाई भी की गई थी.''
विमानन नियामक के अनुसार हो सकता है कि इस संबंध में एयर इंडिया की कोई नीति नहीं हो और वह यात्रियों को मुआवजे का भुगतान नहीं कर रही है.
बयान में कहा गया कि यह गंभीर चिंता का विषय है, जो अस्वीकार्य है. इसमें कहा गया कि एअर इंडिया की दलीलों का अध्ययन करने के बाद 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.''
बयान में यह भी कहा गया है कि एयरलाइन को सलाह दी गई है कि वह इस मुद्दे को हल करने के लिए तुरंत तंत्र विकसित करे और ऐसा ना करने पर डीजीसीए द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डीजीसीए के नियमों के मुताबिक यदि संबंधित एयरलाइन एक घंटे के भीतर प्रभावित यात्री के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था करने में सक्षम है, तो कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:
* ""टाटा संस के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन बनाया गया
* मास्क न पहनने वाले यात्रियों को विमान रवाना होने से पहले हटाया जाए : DGCA
* ""एयरपोर्ट और फ्लाइट में मास्क न लगाने वालों को सीधा नो फ्लाइंग लिस्ट में डालें"- दिल्ली HC सख्त
DGCA ने दिव्यांग बच्चे के मामले में इंडिगो पर पांच लाख रुपये का लगाया जुर्माना