देश को जल्द मिलेंगे 3 नए फ्रेट कॉरिडोर, जानें कितनी होगी इनकी लंबाई और क्या होगा रूट

DFCC के एमडी रविन्द्र कुमार ने कहा कि वेस्ट कॉरिडोर जो दादरी से जेएनपीटी तक 1506 किलोमीटर लम्बा कॉरिडोर बनाया जा रहा है, उसमें 96.4% काम पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 में यह कॉरिडोर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वेस्ट कॉरिडोर का काम 96.4% पूरा हो गया है.
नई दिल्ली:

देश में आने वाले दिनों में जल्द ही तीन नए फ्रेट कॉरिडोर बनने वाले हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की ओर से दो ईस्ट कॉरिडोर और तीसरा नॉर्थ- साउथ कॉरिडोर बनने वाला है. तीनों कॉरिडोर की कुल लम्बाई 4315 किलोमीटर होगी जिसको लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (DFCC) के एमडी रविन्द्र कुमार ने कहा कि ईस्ट कॉरिडोर के तहत खड़गपुर विजयवाड़ा कॉरिडोर तय हुआ है. इस कॉरिडोर की लम्बाई 1078 किलोमीटर की होगी. वहां ईस्ट कॉरिडोर के तहत ही दूसरा कॉरिडोर पालघर और भुसावल और दानकुनी के बीच होगी. इस कॉरिडोर की लम्बाई 2106 किलोमीटर होगी. उन्होंने कहा कि तीसरा कॉरिडोर इटारसी विजयवाड़ा के बीच बनेगा. इसकी लम्बाई महज 200 किलोमीटर की होगी.

वेस्ट कॉरिडोर का काम लगभग पूरा

DFCC के एमडी रविन्द्र कुमार ने कहा कि वेस्ट कॉरिडोर जो दादरी से जेएनपीटी तक 1506 किलोमीटर लम्बा कॉरिडोर बनाया जा रहा है, उसमें 96.4% काम पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 में यह कॉरिडोर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. यह कॉरिडोर 7 राज्यों के 57 जिलों से गुजर रहा है, जिसके बड़े हिस्से पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही 1337 किलोमीटर लम्बा पूर्वी कॉरिडोर लुधियाना को सोननगर से जोड़ता है. वह पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. रविन्द्र कुमार ने दावा किया कि डीएफसीसी कॉरिडोर के बनने से माल ढुलाई पर 50 प्रतिशत तक समय की बचत हो रही है.

Featured Video Of The Day
Daya Nayak Story: शोहरत से गुमनामी तक का सफर | एक 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' की अनसुनी कहानी | NDTV India