VIDEO: बारिश के बाद उफान पर देवखड़ी नाला, बहाव में फंसी कारें

काठगोदाम क्षेत्र में बरसात के बाद ही देवखड़ी नाला भारी उफान पर आ गया. पानी के तेज बहाव में कारें बहने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी में बही कारें...

उत्तराखंड में बारिश का मौसम लोगों के लिए मुसीबत लेकर आता है. कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी रही जिससे नदियां-नाला उफान पर हैं, सैकड़ों ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. कई गांवों में भारी जलभराव हो गया है. वहीं, हल्द्वानी में देवखड़ी नाला अब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है.

काठगोदाम क्षेत्र में बरसात के बाद ही देवखड़ी नाला भारी उफान पर आ गया, जिसने आज सुबह भारी तांडव मचाया. पानी के तेज बहाव में कारें बहने लगी, पुलिस प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर तेज पानी के बहाव में नाले को पार करने का रिस्क ले रहे हैं, जबकि 5 दिन पहले इसी नाले में एक युवक की बहकर मौत हो चुकी है.

यह नाला जितनी बड़ी मुसीबत पुलिस और प्रशासन के लिए बना है. वीडियो में देख सकते है कि जहां पुलिस के मना करने के बावजूद कार चालक किस तरह इस नाले को पार करने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- 
ये तो गजब ही है! बाबा ने ग्लेशियर पर बना दिया मंदिर, गांव वाले नराज, प्रशासन भी हैरान

Featured Video Of The Day
Sambhal में Yogi के Bulldozer Action का Bihar Elections 2025 का कनेक्शन क्या? | I Love Muhammad | UP
Topics mentioned in this article