देवेन्द्र फडणवीस बोले, पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार, उनकी वापसी पर नजर रखी जा रही

महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के पुलिस थानों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वीजा रद्द होने के बाद पाकिस्तानी नागरिक देश में न ठहरे. पहलगाम आतंकवादी हमले के पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें देश छोड़ने को कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाराष्ट्र सीएम ने बताया कि राज्य में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार है
मुंबई:

महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के पुलिस थानों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वीजा रद्द होने के बाद पाकिस्तानी नागरिक देश में न ठहरे. पहलगाम आतंकवादी हमले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें देश छोड़ने को कहा गया है.


पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार 

महाराष्ट्र सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार है और हम उन पर नजर रख रहे हैं. फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, "सभी पुलिस थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिक तय समय के भीतर देश छोड़ दें. अगर उनके जाने में देरी हुई या वे तय समय से ज़्यादा समय तक रुके तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में वे पाकिस्तानी नागरिक महाराष्ट्र में नहीं रुकेंगे जिनका वीज़ा रद्द कर दिया गया है."

शिवसेना पर साधा निशाना

पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस दौरान कांग्रेस समेत लगभग विपक्षी दल बैठक में शामिल हुए थे. हालांकि इस बैठक में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना शामिल नहीं हुई थी. इस पर देवेन्द्र  फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा है कि, "हमारा इतिहास रहा है कि राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर कोई राजनीति नहीं होती. लेकिन शिवसेना (उबाठा) के लोग इतिहास भूल गए हैं और मूर्खतापूर्ण बयान दे रहे हैं."

केंद्र सरकार ने किया था वीजा रद्द 

पहलगाम हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने के बाद से केंद्र सरकार फुल एक्शन में है. मोदी सरकार ने ऐलान किया कि 27 अप्रैल तक सभी पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ दें. गृह मंत्री ने भी सभी मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर यह सुनिश्चित किया है कि 27 अप्रैल तक कोई भी पाकिस्तानी नागरिक देश में न रहें. इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने देवेन्द्र  फडणवीस ने भी अमित शाह से बात की थी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jama Masjid Survey Ground Report Delhi: जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर क्या बोले स्थानीय मुसलमान?
Topics mentioned in this article