देवेंद्र फडणवीस का क्या है 5 का कनेक्शन, जानें आखिर क्यों 5 तारीख को 5.20 पर ले रहे हैं शपथ

देवेंद्र फडणवीस आज शाम को 5 बजकर 20 मिनट पर सीएम पद की शपथ लेंगे और इसके साथ ही बीजेपी महाराष्ट्र में एक बड़ा संदेश भी देने जा रही है. इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ बीजेपी हिंदुत्व का भी संदेश दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार एक हिंदुत्ववादी सरकार होगी, यह संदेश देने के लिए आजाद मैदान में शपथ विधि के मंच के बगल में एक और मंच बनाया गया है, जिसमें देशभर से आए साधु संतों को बिठाया जाएगा. शपथ विधि का मुहूर्त भी हिंदू पंचांग के मुताबिक तय किया गया है. नासिक के मशहूर कलाराम मंदिर के महंत सुधीर दास भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे, जिन्होंने शपथ विधि के मुहूर्त का प्रस्ताव देवेंद्र फडणवीस को सुझाया था.

'हिन्दूत्ववादी सरकार महाराष्ट्र में आ गई'
महंत सुधीर दास ने इसे लेकर कहा कि महाराष्ट्र की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया था कि बंटोगे तो कटोगे... इसके बाद महाराष्ट्र के सभी संतों ने गांव-गांव जाकर हिन्दू जागरण का संदेश दिया था. राम जी की कृपा से हिन्दू जागृत हुआ. हिन्दू जागता है तो क्या होता है, उसके परिणाम स्वरूप हिन्दूत्ववादी सरकार महाराष्ट्र में आ गई है.

बता दें कि इस शपथ ग्रहण में मुहूर्त का भी ध्यान रखा गया. रविवार तक अमावस्या थी, इसलिए विधायक दल की बैठक नहीं हो रही थी. दरअसल, अमावस्या दो दिन थी, शनिवार और रविवार. अमावस्या के दिन बड़े काम छोड़ देते हैं. 5 तारीख को विशेष रूप से मुहूर्त का चयन किया गया है. केंद्र के बड़े डिसिजन भी 5 तारीख को ही लिए गए हैं. मार्गशीर्ष का ये मास बहुत अच्छा माना गया है. आज पंचमी तिथि है, मकर राशि का चंद्र तो विशेष रूप से 5.20 से 6.45 तक बहुत अच्छा मुहूर्त है. उसी समय सीएम देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शपथ लेंगे.

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह से पहले फडणवीस आज सुबह यहां प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर गये और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा. राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन फडणवीस और दो उपमुख्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने और 23 नवंबर को उसके परिणाम सामने आने के करीब दो हफ्ते तक बातचीत चली थी. फिर आज फडणवीस के नेतृत्व में सरकार का गठन होने जा रहा है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 132 सीट जीतने के साथ ही भाजपा के सबसे मजबूत होकर सामने आने के बाद फडणवीस (54) इस पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे. वह नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. अपने घटक दलों-- शिवसेना और राकांपा के साथ मिलकर भाजपा नीत महायुति गठबंधन के पास विधानसभा में 230 सीट हैं.
 

Advertisement