"एक कुत्ता भी..." बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आए देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस ने मांगा इस्‍तीफा 

मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, “अगर फडणवीस ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खस्ताहाल है और फडणवीस को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवेंद्र फडणवीस के बयान को लेकर कांग्रेस ने उनके खिलाफ हमला बोला है. (फाइल)
मुंबई :

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विपक्षी दल कांग्रेस ने फेसबुक लाइव के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या के बाद की गई टिप्पणी को लेकर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की. मीडिया से बातचीत के दौरान फडणवीस ने एक सवाल के जवाब में विपक्ष के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया. फडणवीस ने कहा, “यह (घोसालकर की हत्या) बहुत गंभीर घटना है, लेकिन अगर एक कुत्ता भी किसी वाहन के नीचे आ जाए, तो क्या वे (विपक्षी दल) गृह मंत्री का इस्तीफा मांगने लगेंगे.”

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता फडणवीस का बयान गैर जिम्मेदाराना है.

मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, “अगर फडणवीस ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खस्ताहाल है और फडणवीस को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.”

बृहस्पतिवार शाम मुंबई में एक स्थानीय 'सामाजिक कार्यकर्ता' मौरिस नोरोन्हा ने 'फेसबुक लाइव' के दौरान घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सोशल मीडिया पर वायरल है हत्‍या का वीडियो 

उत्तरी उपनगर बोरीवली (पश्चिम) के इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन (आईसी) कॉलोनी में मौरिस नोरोन्हा के कार्यालय में हुई घटना के सोशल मीडिया पर प्रसारित एक कथित वीडियो में अभिषेक घोसालकर को पेट और कंधे में गोली खाते हुए देखा जा सकता है.

इससे पहले ठाणे जिले में भाजपा विधायक ने थाने में गोली चला दी थी. इन घटनाओं के बाद महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* अजित पवार गुट को EC ने बताया 'असली NCP', उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार को बड़ा झटका
* महाराष्ट्र : मंत्री के नवंबर में इस्तीफा देने के खुलासे पर देवेंद्र फडणवीस ने दी सफाई
* ठाणे फायरिंग मामला: अदालत ने भाजपा विधायक को 14 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article