राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित इलाकों के युवाओं से रविवार को कहा कि हिंसा के जरिए कभी विकास हासिल नहीं किया जा सकता. साथ ही, राष्ट्रपति ने युवाओं से शिक्षा के महत्व को समझने की भी अपील की. राष्ट्रपति ने कहा कि देश का लोकतांत्रिक ढांचा सभी को समान अवसर मुहैया करता है. राष्ट्रपति भवन द्वारा मुर्मू के हवाले से जारी किये गए एक बयान में कहा गया है कि युवाओं को कड़ी मेहनत और लगन से अपना रास्ता बनाना है. राष्ट्रपति ने कहा कि युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘हिंसा के जरिये कभी विकास हासिल नहीं किया जा सकता.''
मुर्मू ने उनसे देश के संविधान और लोकतंत्र में पूरी आस्था रखने की अपील की.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां राष्ट्रपति भवन में मुर्मू से मुलाकात की थी.
बयान में कहा गया है कि यह प्रतिनिधिमंडल वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘ट्राइबल यूथ एक्चेंज प्रोग्राम' के तहत दिल्ली में हैं.
राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा व्यक्तिगत और सामुदायिक विकास की नींव है. मुर्मू ने उनसे शिक्षा के महत्व को समझने और लोगों इसके प्रति जागरुक करने की भी अपील की.
राष्ट्रपति ने उनसे ‘‘हमारे पूर्वजों से प्रेरणा लेने और उनके मूल्यों को अपनाकर कर भारत को मजबूत करने'' की अपील की.
मुर्मू ने कहा कि सरकार देश के और सभी नागरिकों के चहुंमुखी विकास का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक की सुदूर इलाकों में भी सरकार सभी के विकास के लिए सड़क, संचार, शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों का निर्माण कर रही है. युवाओं के व्यावसायिक कौशल को बढ़ाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई आईटीआई तथा कौशल विकास केंद्र स्थापित किए गए हैं.''
ये भी पढ़ें :
* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अमित शाह ने सरदार पटेल की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि
* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों को दी शुभकामनाएं
* भारत को कॉरपोरेट संचालन का ‘रोल मॉडल' बनाने में मदद करें कंपनी सचिव: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू