'2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल रेवन्ना की आवाज़', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार, जानें पूरा मामला

कर्नाटक सरकार ने सांसद द्वारा सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है. कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाली कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश छोड़कर कैसे चले गए प्रज्‍वल रेवन्‍ना...?
नई दिल्‍ली:

देवेगौड़ा का परिवार सेक्‍स स्‍कैंडल मामले में फंसता चला जा रहा है. एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्‍वल रेवन्ना से जुड़ा सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद अब उन्हें जनता दल (सेक्युलर) से निकालने की मांग पार्टी के अंदर उठने लगी है. हुब्बल्ली में आज जेडीएस कोर कमेटी की एक बैठक है, जिसमें प्रज्‍वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने पर फ़ैसला हो सकता है. इधर, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रज्‍वल रेवन्ना फिलहाल विदेश में है... उनके पिता ने इन ऑडियो-वीडियो क्लिप्स को अपने परिवार के खिलाफ साज़िश बताया है. वहीं, कुमारस्वामी ने ख़ुद को अपने भाई के परिवार से अलग बताया. कर्नाटक के हासन में जेडीयू सांसद और एनडीए के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्‍वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग हो रही है. लोग सड़क पर उतरे हुए हैं.

2800 अश्लील क्लिप्‍स, लड़कियों को ब्लैकमेल...

बताया जा रहा है कि बरामद की गई पेन ड्राइव्स में 2800 के आसपास अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स और अश्लील तस्वीरें हैं. सभी क्लिप्स में आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है. कुछ महिलाओं के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती भी दिख रही है. हालांकि, ज़्यादातर महिलाएं जो प्रज्‍वल रेवन्ना की शिकार बनीं, वो विरोध नहीं कर पाईं. ये आरोप भी लग रहे हैं कि इन वीडियो को प्रज्‍वल ने खुद रिकॉर्ड कर महिलाओं को ब्लैकमेल भी किया.

सामाजिक कार्यकर्ता इरशाद देसाई कहते हैं, "हम प्रज्‍वल की गिरफ्तारी की मांग करते हैं, साथ ही चाहते हैं कि SIT की जगह न्यायिक जांच हो. जो पेन ड्राइव्स सामने आई हैं, उनकी कहानी बिल्कुल डराने वाली है. बताया जा रहा है कि इन्हें सार्वजनिक तौर पर बांटा गया है."

एचडी कुमारस्वामी ने रेवन्‍ना से किया किनारा

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रज्‍वल रेवन्‍ना के सेक्‍स स्‍कैंडल ने सियासी भूचाल खड़ा कर दिया है. फिर प्रज्‍वल कोई छोटे-मोटे नेता नहीं हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे. हालांकि, कुमारस्वामी का कहना है कि उनका परिवार रेवन्ना के परिवार से अलग है और प्रज्‍वल के पिता एचडी रेवन्ना इस मामले को साज़िश बता रहे हैं.

Advertisement

प्रज्‍वल रेवन्‍ना के पिता की सफाई 

प्रज्‍वल के पिता एचडी रेवन्ना ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, "मुझे पता है कि किस तरह की साजिश चल रही है. मैं उनमें से नहीं हूं, जो डर जाऊंगा और भाग जाऊंगा. उन्होंने कुछ ऐसा जारी किया है जो 4-5 साल पुराना था. उन्हें पार्टी से निष्कासित करना पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है. चूंकि एसआईटी जांच कर रही है, इसलिए मैं आगे कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा."

Advertisement

देश छोड़कर कैसे चले गए प्रज्‍वल रेवन्‍ना...?

कर्नाटक में जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही बीजेपी की इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कर्नाटक के गुलबर्गा में मौजूद प्रियंका गांधी ने इस  मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा. 26 अप्रैल को मतदान के बाद प्रज्‍वल जर्मनी चला गया. ये पूछा जा रहा है कि प्रशासन ने उसे रोका क्यों नहीं..? प्रशासन की सफ़ाई है कि उसे प्रज्‍वल रेवन्ना की सेक्स पेन ड्राइव की जानकारी नहीं थी. डिप्टी कमिशनर हासन सत्य भामा ने कहा कि चुनाव की वजह से हम लोग सब काफी व्यस्त थे और इस बारे में हमें जानकारी नहीं थी. ज़िला प्रशासन का कहना है कि उसे जानकारी नहीं थी. चुनाव खत्म होते ही आरोपी प्रज्‍वल रेवन्ना विदेश भाग गया. इसके बाद ही महिला आयोग के कहने पर राज्य सरकार ने एफआईआर दर्ज करवाने के साथ साथ एसआईटी के गठन की घोषणा की. इससे सिद्धारमैय्या सरकार की नीयत पर भी सवाल उठ रहे है कि हाई प्रोफाइल मामलों में सिस्टम किस तरह काम करता है.

Advertisement

प्रज्‍वल रेवन्ना... क्या है पूरा मामला?

  • हासन में 22-23 अप्रैल को कुछ बसों की सीटों पर पेन ड्राइव मिलीं
  • हासन के चौराहों और कुछ बगीचों में भी मिलीं
  • कई में अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स 
  • कुछ अश्लील तस्वीरें भी बताई जा रही हैं
  • तक़रीबन 2,800 के आसपास क्लिप्स
  • आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है 
  • कुछ तस्वीरों में भी प्रज्वल रेवन्ना दिखने का दावा
  • प्रज्‍वल रेवन्ना एचडी देवेगौड़ा के पोते
  • फिलहाल प्रज्‍वल हासन से जेडीएस के सांसद 
  • इस बार भी जेडीएस ने प्रज्‍वल को चुनाव लड़वाया

हासन में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था और चुनाव के दूसरे दिन प्रज्‍वल जर्मनी चले गए. इसी दिन राज्य महिला आयोग की SIT जांच की मांग हुई. इसके बाद 28 अप्रैल को हासन में प्रज्‍वल और पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. एडीजीवी बीके सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई, जिसमें एसपी रैंक की दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं. एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बीच कुछ संगठनों ने हासन में विरोध प्रदर्शन किया और FIR में बलात्कार से जुड़ी धारा जोड़ने की मांग की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अमित शाह फेक वीडियो मामला: दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना CM समेत 8 लोगों को दिया नोटिस, एक गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ