गुजरात में कैसे बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रही शराब, "होम डिलीवरी का भी है ऑप्शन", देखें NDTV की खास रिपोर्ट

भावनगर के पचीसवारिया इलाके में पहुंची NDTV की टीम ने देसी शराब ख़रीदने के लिए गुजराती भाषा के जानकार एक शख़्स की मदद ली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

हाल ही में गुजरात में जहरीली शराब के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

अहमदाबाद:

गुजरात में शराब पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है. लेकिन इसके बावजूद यहां जहरीली शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है. हाल ही में गुजरात में जहरीली शराब के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन फिर भी यहां धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है. यहां तक की इसकी होम डिलीवरी की सुविधा भी लोगों को दी जा रही है. NDTV संवाददाता सौरभ शुक्ला ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए दिखाया कि कैसे यहां पर पुलिस के डर के बिना शराब की बिक्री हो रही है. 

भावनगर के पचीसवारिया इलाके में पहुंची NDTV की टीम ने देसी शराब ख़रीदने के लिए आसपास में रहने वाले गुजराती भाषा के जानकार एक शख़्स की मदद ली. उसने एक पैकेट शराब 20 रुपये में खरीदा. पहले इसकी कीमत 10 रुपये थी. लेकिन हाल ही के कांड की वजह से इसके दाम बढ़ गए. वहीं शराब बेचने वाली जगह पर ज्यादातर महिलाएं थी.

ये भी पढ़ें- "बंदूक का जवाब बंदूक से ही देना चाहिए", तमिलनाडु के राज्यपाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

देसी शराब की तरह ही गुजरात में आसानी से विदेशी शराब भी आपको मिल जाती है. NDTV की टीम ने फोन पर एक शराब बेंचने वाले से संपर्क किया. उसने फ़ोन पर बोला कि वो होटल के गेट पर आकर कॉल करेगा, नीचे आकर शराब ले जाना और पैसे ऑनलाइन देने पड़ेंगे. ये सिंडिकेट इतने सुनियोजित तरीक़े से चलता है कि बक़ायदा व्हाट्सएप पर शराब की बोतल की तस्वीर भेजी जाती है. जिसमें इनकी कीमत बताई गई होती है. ये लोग 8000 रुपये में शराब बेचते हैं. साथ ही में अलग से 250 रुपये डिलीवरी चार्ज भी देने को कहा जाता है.

Advertisement
Topics mentioned in this article