अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने रविवार को कहा कि कश्मीर में हताश युवा आतंकवाद में शामिल हो रहे हैं और कुछ ही दिनों में मारे जा रहे हैं जबकि जम्मू के युवा नशे की लत के कारण अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. बुखारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के मामलों को सरकार द्वारा सही ढंग से नहीं संभालने के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के समक्ष सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को उठाना जारी रखेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘नशीले पदार्थ की समस्या बढ़ रही है और हमारे युवा आदी हो रहे हैं. वे पहले मादक पदार्थ का उपयोग नहीं कर रहे थे लेकिन अब वे मादक पदार्थ का सहारा क्यों ले रहे हैं. जब शिक्षित युवा नौकरी नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो वे निराशा में मादक पदार्थ लेते हैं और समस्या लड़कियों में भी देखी जा रही है जो गंभीर चिंता का मुद्दा है.'' उन्होंने कहा कि जम्मू में युवाओं को यहां बंदूक नहीं मिलती और वे नशीले पदार्थों का सेवन करके अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, जबकि घाटी में हताश युवा आतंकवाद में शामिल हो रहे हैं और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं.''
उन्होंने कहा, 'अगर मैं अपने लोगों के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री के पास नहीं जाऊंगा, तो मैं किसके पास जाऊं... जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर स्थिति खराब हो गई है.'' उन्होंने कहा कि मोदी किसी एक समुदाय के प्रधानमंत्री नहीं हैं और इसलिए हम उनसे मिल रहे हैं और अपनी शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं. हम ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि वह देश के सभी लोगों के प्रधानमंत्री हैं और गृह मंत्री अमित शाह भी सभी के गृहमंत्री हैं.''