'हत्या की उच्च स्तरीय जांच हो', डेरा सच्चा सौदा ने फरीदकोट की घटना को लेकर की मांग

हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा ने पंजाब के फरीदकोट जिले में अपने एक अनुयायी की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चंडीगढ़:

हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा ने पंजाब के फरीदकोट जिले में अपने एक अनुयायी की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. पुलिस ने कहा कि डेरा अनुयायी प्रदीप सिंह (37), 2015 के बेअदबी के मामलों में एक आरोपी था. उसकी बृहस्पतिवार को पांच अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डेरा ने इस हत्या की निंदा करते हुए अपने अनुयायियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की भी अपील की है. डेरा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना ने एक बयान में प्रदीप सिंह की हत्या की निंदा की और कहा कि डेरा सभी धर्मों का सम्मान करता है.

जितेंद्र खुराना ने कहा, ‘‘ हम अपील करते हैं कि इस मामले की जल्द से जल्द उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच हो और जो इस घटना के पीछे हैं उन्हें कड़ी सजा दी जाए.''पंजाब के फरीदकोट जिले में बृहस्पतिवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की गोली मारकर हत्या कर दी जो वर्ष 2015 की बेअदबी की घटना का आरोपी था. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे प्रदीप सिंह को फरीदकोट के कोटकपूरा स्थित डेयरी की दुकान में सुबह करीब सात बजे गोली मारी गई और इस हमले में प्रदीप के अंगरक्षक को भी गोली लगी है.

पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी. प्रदीप वर्ष 2015 में फरीदकोट में ‘गुरु ग्रंथ साहिब' की एक प्रति की चोरी करने के मामले में आरोपी था. वह फिलहाल जमानत पर बाहर था. बता दें कि वर्ष 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब के पृष्ठों से बेअदबी करने के एक प्रकरण के बाद जिले भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे. अक्टूबर 2015 में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में बहबल कलां में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कोटकापुरा में कुछ लोग घायल हो गए थे. 

ये भी पढ़ें- 

  1. बेंगलुरु में कॉमेडियन वीर दास का शो दक्षिणपंथी समूह की आपत्ति के बाद रद्द किया गया
  2. जगदीश टाइटलर के दिल्ली कांग्रेस चुनाव समिति में शामिल करने पर विवाद, बीजेपी ने जताया विरोध
  3. भीमा कोरेगांव हिंसा मामला : गौतम नवलखा को SC से बड़ी राहत, जेल से निकालकर हाउस अरेस्ट के आदेश
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में CM Yogi के प्रचार पर जमकर बरसे Akhilesh Yadav | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article