दिल्ली विधानसभा में सांसद और पार्टी के नेताओं के प्रवेश पर रोक, डिप्टी स्पीकर ने जारी किए आदेश

डिप्टी स्पीकर के आदेश में कहा गया है कि ' सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और ऐसे में सिक्योरिटी मजबूत करने की जरूरत है'

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
विधायक के साथ एक शख्स को प्रवेश की इजाजत
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा में सांसदों और पॉलीटिकल पार्टी के नेताओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. ये आदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर की तरफ से जारी किया गया. आदेश में कहा गया है कि ' सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और ऐसे में सिक्योरिटी मजबूत करने की जरूरत है'

फिलहाल मौजूदा हालात को देखते हुए किसी भी विधायक के साथ अधिकतम एक ही व्यक्ति विधानसभा परिसर के अंदर दाखिल हो सकेगा'. डिप्टी स्पीकर की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सांसद या किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

VIDEO: विवादित पोस्ट के चलते अभिनेता कमाल खान गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: हिंदुओं को बदनाम करने के लिए भेष बदलकर की गई आगजनी- CM Yogi | NDTV India