हर तरफ घना कोहरा... सर्दी गायब पर पूरा दिल्ली NCR सफेद चादर में लिपटा, जानें कब बारिश से मौसम पलटने के आसार

Delhi Wearher News: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड तो नहीं पड़ रही है, लेकिन कोहरे की जबरदस्त मार देखने को मिल रही है. इससे 5 से 10 माटर दूर तक नहीं दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Weather News Fog Alert: आगरा की तस्वीर, दिल्ली एनसीआर में भी घना कोहरा
नई दिल्ली:

Delhi Weather News Today: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर हिमाचल प्रदेश तक उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा सोमवार को दिखाई दिया. कोहरा इतना घना था कि 5-10 मीटर की दूरी तक भी नहीं दिखाई दे रहा था. मौसम विभाग ने पहले ही नोएडा  गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट बताया था. 15 दिसंबर को स्थिति बहुत ही खराब रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के ज्यादातर इलाकों में 15 और 16 दिसंबर को और  उत्तर पूर्वी भारत में 15 से 19 दिसंबर, हिमाचल में 15 से 17 दिसंबर तक घना कोहरा रहने के आसार हैं. वायु प्रदूषण के साथ हवा की स्थिति और खराब रहेगी. 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 17 दिसंबर के पहले राहत मिलने की संभावना नहीं है. 17 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है. तब दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बादल छाये रहने की संभावना है, हालांकि इससे बारिश होगी या नहीं, ये अभी नहीं कहा जा सकता. लेकिन इससे उत्तर पश्चिम क्षेत्र की ओर से आ रही हवाएं रुक सकती हैं और वायु प्रदूषण की स्थिति और गंभीर हो सकती है और Smog बढ़ सकता है. लेकिन मंगलवार से हालात में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

Weather News

दिल्ली में एक हफ्ते मौसम का हाल

  • 15 दिसंबर को मध्यम से लेकर घने कोहरे के साथ दोपहर को थोड़ा मौसम खुला रह सकता है. हालांकि स्मॉग की स्थिति बनी रहेगी

  • 16 दिसंबर को आसमान थोड़ा साफ रहेगा, लेकिन सुबह के वक्त कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी
  • 17 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा, लेकिन कोहरा छाया रहेगा, वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा
  • 18 से 20 दिसंबर भी कोहरे का असर रहेगा, पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा.कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

Fog alert

घने कोहरे की वजह से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए हैं.  कक्षा 5 तक के छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास और बड़ी कक्षाओं में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई का आदेश दिया गया है.वहीं उड़ानों का असर सड़क यातायात और एयरपोर्ट की उड़ानों पर भी पड़ा है. अक्षरधाम, आईटीओ से लेकर इंडिया गेट तक कोहरा देखा गया.

मौसम विभाग का कहना है कि 17 दिसंबर को उत्तर भारत, पाकिस्तान और आसपास के हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है. 17 दिसंबर की रात से ये सक्रियता पकड़ेगा. इससे कुछ इलाकों में तेज हवाएं और बारिश भी देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

सर्दी भी बढ़ेगी उत्तर भारत में 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में तापमान में दो डिग्री की कमी आने के आसार है. इससे दिल्ली नोएडा,गाजियाबाद समेत उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 1.5 से 2 डिग्री तक नीचे आएगा और ठंड पढ़ेगी. हालांकि अधिकतम तापमान में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिलेगी.

Featured Video Of The Day
Sydney Terror Attack: Netanyahu का PM Albanese को संदेश | BREAKING NEWS