आंध्र प्रदेश : दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, तो सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

आंध्र प्रदेश में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार की पोल खुल गई है. तिरुपति में में एक ऐसी घटना हुई है कि हर कोई हैरान है. दरअसल, कथित तौर पर कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में प्रवेश से इनकार किए जाने के बाद महिला को 100 बिस्तरों वाले तिरुपति प्रसूति अस्पताल के सामने बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा. अस्पताल से बाहर आते ही महिला को सड़क पर प्रसव पीड़ा होने लगी तो अजनबी लोग मदद के लिए 'भगवान' बनकर सामने आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला ने बच्चे को दिया सड़क पर जन्म
 तिरुपति:

आंध्र प्रदेश में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार की पोल खुल गई है. तिरुपति में में एक ऐसी घटना हुई है कि हर कोई हैरान है. दरअसल, कथित तौर पर कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में प्रवेश से इनकार किए जाने के बाद महिला को 100 बिस्तरों वाले तिरुपति प्रसूति अस्पताल के सामने बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा. अस्पताल से बाहर आते ही महिला को सड़क पर प्रसव पीड़ा होने लगी तो अजनबी लोग मदद के लिए 'भगवान' बनकर सामने आ गए.

वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि कुछ महिलाएं प्रसूति महिला को कवर करने के लिए बेडशीट पकड़े हुए हैं, जबकि महिला दर्द से चिल्ला रही है और एक पुरुष बच्चे को जन्म देने में उसकी मदद कर रहा है. महिला को कथित तौर पर अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा था कि वे उसे भर्ती नहीं कर सकते क्योंकि उसके साथ कोई नहीं था. जिस व्यक्ति ने उसे बच्चे को जन्म देने में मदद की वह कथित तौर पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करता है.

अधिकारियों ने कहा कि महिला और बच्चे को बाद में अस्पताल ले जाया गया और अब यह आश्वासन दिया गया है कि परिचारक के बिना भी किसी गर्भवती महिला को भर्ती करने से मना नहीं किया जाएगा. तिरुपति जिला स्वास्थ्य प्रभारी श्रीहरि ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- 
MCD चुनाव प्रदूषित Vs मेरी चमकती दिल्‍ली का होगा : NDTV टाउनहॉल में दिल्‍ली कांग्रेस अध्‍यक्ष अनिल चौधरी
विदेशी यात्रियों को बड़ी राहत, भारत सरकार ने खत्म की Air Suvidha फॉर्म भरने की शर्त

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या Chirag Paswan के बिना नहीं जीतेगी NDA? समझिए पूरा गणित | Bole Bihar