"कमिश्नर से कांस्टेबल पद पर डिमोटेड": देवेंद्र फडणवीस पर संजय राउत का कटाक्ष

महाराष्‍ट्र की राजनीति में उठापटक जारी है. उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत को असंतुष्‍ट बताया था. अब संजय राउत ने फडणवीस पर पलटवार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

फडणवीस ने कहा था कि पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट है...

मुंबई:

महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. राउत ने फडणवीस को असंतुष्ट नेता बताया हैं. बता दें कि डिप्टी सीएम ने हाल में ही राउत को असंतुष्ट कहा था. जिसपर पलटवार करते हुए राउत ने फडणवीस पर तंज कसा है. 

संजय राउत ने कहा, "जाओ और देवेंद्र फडणवीस से पूछो कि वह कितने संतुष्ट हैं. वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे, लेकिन उन्हें पद की शपथ लेने से रोक दिया गया और उन्हें राजनीति में उनके जूनियर का डिप्टी बना दिया गया. क्या ऐसा आदमी संतुष्ट हो सकता है? नहीं, उन्हें कमिश्नर से एक कांस्टेबल पद पर डिमोट कर दिया गया.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एक "दुखी" व्यक्ति हैं. संजय राउत ने कहा, "फडणवीस जी ऐसे आदमी हैं, जो खुद असंतुष्ट हैं, तो दूसरे की संतुष्टि के बारे में क्या कह सकते हैं? उनके चेहरे को देखो वह एक उदास आदमी है."

संजय राउत ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में उनकी पार्टी का हर नेता संतुष्ट है. उन्होंने कहा, "हम देखेंगे कि हमारी पार्टी में क्या चल रहा है. जो लोग जाना चाहते थे, वे चले गए. अब वे जहां भी गए हैं, उन्हें शांति से रहना चाहिए. हम अपनी पार्टी में खुश हैं, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में संतुष्ट हैं."

इससे पहले फडणवीस ने कहा कि पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट है. ठाकरे गुट के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कि शिंदे गुट के 22 विधायक और 9 सांसद उनके संपर्क में हैं, उपमुख्यमंत्री ने कहा, "पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट है, जिस तरह का असंतोष है, वह कहीं और नहीं है."

ये भी पढ़ें :-