सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को 100 फीसदी आरक्षण की मांग पर रांची में प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
रांची:

झारखंड में सभी सरकारी नौकरियों में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने रांची में प्रदर्शन किया. झारखंड राज्य छात्र संघ (जेएसएसयू) के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने मोराबादी इलाके में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाने से पहले रांची कॉलेज के पास से मुख्यमंत्री की प्रतीकात्मक ‘अंतिम यात्रा' निकाली.

प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

जेएसएसयू नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा, ‘‘हम बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देना चाहते थे, जिसमें उनसे राज्य की भर्ती नीति में बदलाव करने का अनुरोध किया गया था, ताकि झारखंड के छात्रों के लिए 100 प्रतिशत नौकरियां सुनिश्चित की जा सकें। लेकिन, मुख्यमंत्री ने हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया.'' महतो ने कहा कि सरकार 27 मार्च तक उनकी मांगें पूरी करे, वरना ‘‘आक्रामक आंदोलन'' शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -

-- "ऑफिस वैकल्पिक नहीं है..." : एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को रात 2:30 बजे किया ईमेल
-- कितना बड़ा है रूस का परमाणु शस्त्रागार ? कौन इसे करता है नियंत्रित ? 10 बातें

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI की मौत का क्या कनेक्शन | Haryana IPS Suicide Case | Kharbon Ki Khabar
Topics mentioned in this article