बेंगलुरु में शिवाजी की प्रतिमा को विरुपित करने के खिलाफ महाराष्ट्र में प्रदर्शन, उद्धव ने कार्रवाई की मांग की

मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर कर्नाटक सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के रवैये के विरुद्ध नारेबाजी की.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बेंगलुरु में शिवाजी की प्रतिमा विरुपित की गई
मुम्बई:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शिवाजी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का मामला गरमाता जा रहा है.महाराष्ट्र के सत्तारूढ दल शिवसेना एवं अन्य संगठनों ने बेंगलुरु में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को विरूपित करने तथा इस घटना के प्रति कर्नाटक के मुख्यमंत्री के ‘उपेक्षापूर्ण' रवैये के विरूद्ध प्रदर्शन किया.उससे पहले दिन में मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर कर्नाटक सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की. मुम्बई में पांडुरंग सापकल के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस घटना एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के रवैये के विरुद्ध नारेबाजी की.महाराष्ट्र के मंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया था कि बोम्मई ने इस विरूपण की घटना को ‘छोटी-मोटी' घटना बताया.सापकल ने कर्नाटक सरकार को इस घटना के परिणाम की चेतावनी दी। महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन किया गया

Featured Video Of The Day
IND vs SA T20I: टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सैमसन और तिलक ने  मचाई खलबली
Topics mentioned in this article