दिल्ली में लुटेरा समझकर 2 दोस्तों की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि गौरव कुमार, केशरी कुमार पांडे, संदेश कुमा और गौरव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपियों ने चाकू और लाठी से हमला किया.
नई दिल्ली:

दिल्ली में दो दोस्तों को लुटेरा समझकर हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पिछले शुक्रवार को दिल्ली के रणहौला इलाके में राजेश यादव और मुकेश सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार किए गए चारों लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उनके दोस्तों को 15 मार्च को दो लोगों ने लूटा  था. उन्होंने लुटेरों को सबक सिखाने के लिए उनकी  तलाश शुरू कर दी.

दो दिन बाद उन्हें सूचना मिली कि लुटेरों को इलाके के एक बार में शराब पीते देखा गया है. आरोपियों ने लुटेरों का साथी समझकर राजेश यादव और मुकेश सिंह पर चाकू और लाठी से हमला कर दिया. राजेश और मुकेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि गौरव कुमार, केशरी कुमार पांडे, संदेश कुमा और गौरव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुंबई में खुले ड्रेन में गिरे 5 लोग, 1 की मौत, 4 का इलाज जारी

Featured Video Of The Day
आपकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला... बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर योगी ने किसको सुना दिया
Topics mentioned in this article