दिल्ली के बाल विकास अधिकारी पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और POCSO एक्ट की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दिल्ली पुलिस शीर्ष अधिकारी पर लगे गंभीर आरोपों की जांच कर रही है

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर अपने दोस्त की 14 वर्षीय बेटी के साथ कई महीनों तक कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में बाल शोषण का मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड एब्यूज केस की जांच के लिए भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और POCSO एक्ट के तहत वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले में अधिकारी की पत्नी पर भी बच्चे के साथ दुर्व्यवहार में कथित तौर पर मदद करने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा : एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में महिला और युवक की बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक लड़की बारहवीं क्लास की स्टूडेंट है. उसने 2020 में अपने पिता को खो दिया, जिसके बाद आरोपी उसे अपने घर ले आया. आरोप है कि उसने 2020 से 2021 के बीच कई बार नाबालिग के साथ बलात्कार किया. आरोप है कि जब किशोरी गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने इस बारे में अपनी पत्नी को बताया. नाबालिग लड़की ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि अधिकारी की पत्नी ने कथित तौर पर अपने बेटे को दवाएं लाने के लिए कहा और घर पर ही गर्भपात करा दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ''लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं..'' : राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

लड़की का फिलहाल इलाज चल रहा है और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया जाना बाकी है. दिल्ली पुलिस शीर्ष अधिकारी पर लगे गंभीर आरोपों की जांच कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market News: Trump Tariff के बावजूद Indian Share Market में आई तेजी, ये हैं चार कारण